बहरोड़. पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर सतर्कता को लेकर शनिवार को कस्बे और आसपास के होटल, ढाबों और रस्टोरेन्टों सहित सभी प्रतिष्ठानों पर छापामारी की. कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट संचालकों में हड़कंप मचा रहा. कुछ लोग संदिग्ध दिखाई दिए जिन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. साथ ही सभी होटल, ढाबों, रस्टोरेन्ट और प्रतिष्ठानों को सख्त हिदायत दी गई है कि बिना आईडी प्रुफ के किसी को भी कमरा किराए पर नहीं दें. कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.
थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस पर सतर्कता बरतते हुए शनिवार को कस्बे और आस-पास के होटलों पर दबिश दी गई है. दबिश देकर ये जानकारी हासिल कर रहे हैं कि कोई व्यक्ति यहां अधिक समय से तो नहीं रुका हुआ है. कोई अवांछित गतिविधियां में तो नहीं लिप्त है. कुछ लोग संदिग्ध मिले हैं जिनको पुछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई करेंगे.
पढ़ें: बीकानेर: एसीबी की कार्रवाई, 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
छबड़ा,अवैध खनन में पुलिस ने 8 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त
छबड़ा (बारां). अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बारां डीएसटी और कोतवाली पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए खनन कर लाई जा रही रेती से भरे आठ ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया है. बारां जिले में बजरी और पत्थर के अवैध खनन का कार्य बेखौफ हो रहा है. उसे लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद डीएसटी व कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए बजरी से भरे आठ ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया. शहर में अवैध बजरी खनन व परिवहन को लेकर पुलिस ने बजरी से भरी 8 ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर के खनन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया है.