बहरोड़ (अलवर). राज्य सरकार के द्वारा पंचायत पुनर्गठन के बाद नई पंचायतों में जोड़े जाने के बाद मंगलवार को नीमराणा के खुंदरोठ गांव के सेकड़ों ग्रामीणों ने खुंदरोठ गांव को नानगवास पंचायत में जोड़ने का विरोध किया.
बता दें कि ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव खुंदरोठ को 10 किलोमीटर दूर नानगवास में जोड़ने से हमे बहुत बड़ी दिक्कत आ रही है. हमें पास की किसी भी पंचायत में जोड़ दे जिसका हमें कोई दुख नहीं है. अगर तीन दिन में प्रसासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हम सभी ग्रामीण महिलाओं सहित उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध जताएंगे.
पढ़ेंः नागौरः मकराना पंचायत समिति के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य पूर्ण
वहीं खुंदरोठ सरपंच राजपाल यादव ने बताया कि राजनीति द्वेषता के कारण हमें हमारी ग्राम पंचायत से 10 किलोमीटर दूर नानगवास पंचायत में जोड़ दिया है जिसका हम विरोध करते है और इस मामले में हमने नीमराणा उपखंड अधिकारी को कई बार ज्ञापन दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमारी ग्राम पंचायत को नानगवास से हटाकर पास की किसी पंचायत में नहीं जोड़ा तो आगामी पंचायत चुनाव में हम सभी ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करेंगे. इस मामले में जब नीमराणा उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत से इस मामले में पूछा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.