अलवर. मदार-मारवाड़ रेलवे स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके चलते अलवर रूट की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. इसके अलावा जम्मू तवी, पूजा एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर तक संचालित होगी. वहीं, अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया गया है. इसके सात ही पांच ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. जबकि 2 ट्रेनों में अतिरिक्त समय बढ़ाते हुए उनको अन्य स्टेशनों पर रोका जाएगा. इससे हजारों यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
बता दें कि रेलवे की तरफ से समय-समय पर रेलवे लाइन मरम्मत कार्य इंटरलॉकिंग कार्य किए जाते हैं. जिसमें मदार-मारवाड़ रेलवे स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसके चलते इस मार्ग पर ट्रेन यातायात प्रभावित रहेगा. इससे अलवर रूट की ट्रेनें भी प्रभावित होंगी. जिसके तहत अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया गया है. वहीं, पूजा एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी. पूजा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन जयपुर तक होगा. इसके अलावा 5 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, जबकि दो ट्रेन अतिरिक्त समय लेकर संचालित होंगी.
साथ ही अजमेर से 18 मार्च को जबकि अमृतसर से 19 मार्च को चलने वाली अजमेर अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं, भुज से 19 मार्च को रवाना होने वाली भुज बरेली एक्सप्रेस ट्रेन मारवाड़ जंक्शन जोधपुर मेड़ता रोड फुलेरा होकर चलेगी. जबकि बरेली से 19 मार्च को चलने वाली ट्रेन फुलेरा मेड़ता रोड जोधपुर मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी. इसी तरह से काठगोदाम से आठ से 10 अट्ठारह से 19 मार्च को चलने वाली काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन फुलेरा मेड़ता रोड जोधपुर होकर संचालित होगी. जैसलमेर से 9 से 11 और 19 से 20 मार्च को चलने वाली ट्रेन जोधपुर मेड़ता रोड में फुलेरा होकर संचालित होगी. इसके अलावा पोरबंदर से 28 मार्च को चलने वाली पोरबंदर मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस ट्रेन मारवाड़ जंक्शन जोधपुर मेड़ता रोड से फुलेरा होकर चलेगी. जबकि दिल्ली सराय रोहिल्ला से 18 मार्च को चलने वाली ट्रेन फुलेरा मेड़ता रोड जोधपुर मारवाड़ होकर चलेगी.
इसी के साथ ओखा से 19 मार्च को चलने वाली ओखा देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर मेड़ता रोड फुलेरा होकर चलेगी. वहीं, 21 मार्च को देहरादून से चलने वाली ट्रेन फुलेरा मेड़ता रोड जोधपुर मारवाड़ जंक्शन से चलेगी. इसी तरह से जोधपुर से 20 मार्च को चलने वाली उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन आदर्श नगर मदार होकर जबकि न्यू जलपाईगुड़ी से 22 मार्च को चलने वाली ट्रेन मदार आदर्श नगर बाईपास होकर चलेगी.
इसके साथ ही जम्मू से 14 मार्च से 19 मार्च तक चलने वाली जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर तक संचालित होगी. ट्रेन जयपुर से अजमेर के बीच रद्द रहेगी. अजमेर से जम्मू तवी जाने वाली पूजा एक्सप्रेस 10 से 20 मार्च तक जयपुर से जम्मू के लिए रवाना होगी. साथ ही ऋषिकेश से चलने वाली उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन अमृतसर से चलने वाली अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे 13 मिनट 1 घंटे तक रुकेगी. इससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.