ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार, नेपाल के लोगों को ठगा - Alwar Police

अलवर पुलिस (Alwar Police) ने सोशल मीडिया पर लड़की की आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Alwar Police, Alwar news
फर्जी आईडी बनाकर ठगी करनेवाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 4:36 PM IST

अलवर. राजगढ़ थाना पुलिस ने व्हाट्सएप और फेसबुक पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील चैटिंग कर करोड़ों रुपए की ब्लैकमेलिंग करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने नेपाल में भी साइबर ठगी की थी. इनसे करीब 60 हजार नगद बरामद हुए हैं. साथ ही 7 मोबाइल फोन, 9 एटीएम कार्ड, एक कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. पुलिस ने डिकॉय ऑपरेशन कर इस गैंग को पकड़ा गया है. यह सभी आरोपी दौसा और एक अलवर जिले का रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

हर महीने करते थे करोड़ों की ठगी

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. यह लोग बड़े ही ऑर्गनाइज तरीके से वारदात को अंजाम देते थे. शुरुआती पूछताछ में इन लोगों ने हर महीने सैकड़ों लोगों से 6 से 7 करोड़ रुपए ठगने का बात कही है. इनके साथ फर्जी अकाउंट खुलवाने वाले लोग फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले लोग भी शामिल है. उनकी भी जांच पड़ताल की जा रही है. इस हिसाब से यह लोग अब तक कई करोड़ों की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें. #JeeneDo: बेखौफ बदमाशों की एक और दास्तान! घर लौट रही किशोरियों का सरेराह अपरहण का प्रयास...शोर मचा तो हुए फरार

इन लोगों पर दर्ज हैं कई एफआईआर

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अजहरुद्दीन के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हैं. आबिद के खिलाफ पांच एफआईआर दर्ज हैं. जफरुद्दीन के खिलाफ भी पांच एफआईआर दर्ज हैं. सभी आरोपियों की उम्र 19 साल से 24 साल के बीच है. सभी लोग ऑनलाइन ठगी की घटनाओं में एक्सपर्ट हैं.

यह भी पढ़ें. परकोटे में दुकान के ऊपर रस्सी डालकर घुसे चोर, दो दुकानों को बनाया निशाना

देश के अलावा पड़ोसी देश में भी की ठगी

एसपी ने बताया कि 7 से 8 महीने के दौरान 50 से ज्यादा ओएलएक्स, सेक्सटॉर्शन और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ठगने वाली गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पहले गिरफ्तार हुई गैंग के पास मिले मोबाइल नंबरों को पुलिस के सरवर पर डाला गया. जिसमें 600 से 700 लोगों से बात करना और उनको ठगने का मामला सामने आया था. ऐसे में साफ है कि यह गैंग सैकड़ों लोगों को ठगते है.

गिरफ्तार ये लोग लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील चैटिंग करके लोगों को ठगते थे. देश के अलावा नेपाल और आसपास देशों में भी इन्होंने लोगों को ठगा है और अपना शिकार बनाया है. पुलिस टीम लगातार इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस को कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

अलवर. राजगढ़ थाना पुलिस ने व्हाट्सएप और फेसबुक पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील चैटिंग कर करोड़ों रुपए की ब्लैकमेलिंग करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने नेपाल में भी साइबर ठगी की थी. इनसे करीब 60 हजार नगद बरामद हुए हैं. साथ ही 7 मोबाइल फोन, 9 एटीएम कार्ड, एक कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. पुलिस ने डिकॉय ऑपरेशन कर इस गैंग को पकड़ा गया है. यह सभी आरोपी दौसा और एक अलवर जिले का रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

हर महीने करते थे करोड़ों की ठगी

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. यह लोग बड़े ही ऑर्गनाइज तरीके से वारदात को अंजाम देते थे. शुरुआती पूछताछ में इन लोगों ने हर महीने सैकड़ों लोगों से 6 से 7 करोड़ रुपए ठगने का बात कही है. इनके साथ फर्जी अकाउंट खुलवाने वाले लोग फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले लोग भी शामिल है. उनकी भी जांच पड़ताल की जा रही है. इस हिसाब से यह लोग अब तक कई करोड़ों की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें. #JeeneDo: बेखौफ बदमाशों की एक और दास्तान! घर लौट रही किशोरियों का सरेराह अपरहण का प्रयास...शोर मचा तो हुए फरार

इन लोगों पर दर्ज हैं कई एफआईआर

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अजहरुद्दीन के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हैं. आबिद के खिलाफ पांच एफआईआर दर्ज हैं. जफरुद्दीन के खिलाफ भी पांच एफआईआर दर्ज हैं. सभी आरोपियों की उम्र 19 साल से 24 साल के बीच है. सभी लोग ऑनलाइन ठगी की घटनाओं में एक्सपर्ट हैं.

यह भी पढ़ें. परकोटे में दुकान के ऊपर रस्सी डालकर घुसे चोर, दो दुकानों को बनाया निशाना

देश के अलावा पड़ोसी देश में भी की ठगी

एसपी ने बताया कि 7 से 8 महीने के दौरान 50 से ज्यादा ओएलएक्स, सेक्सटॉर्शन और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ठगने वाली गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पहले गिरफ्तार हुई गैंग के पास मिले मोबाइल नंबरों को पुलिस के सरवर पर डाला गया. जिसमें 600 से 700 लोगों से बात करना और उनको ठगने का मामला सामने आया था. ऐसे में साफ है कि यह गैंग सैकड़ों लोगों को ठगते है.

गिरफ्तार ये लोग लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील चैटिंग करके लोगों को ठगते थे. देश के अलावा नेपाल और आसपास देशों में भी इन्होंने लोगों को ठगा है और अपना शिकार बनाया है. पुलिस टीम लगातार इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस को कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

Last Updated : Sep 6, 2021, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.