भिवाड़ी (अलवर). चोपानकी थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 59 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. आरोपी एटीएम कार्ड से स्वैप डिवाइस के माध्यम से डाटा कॉपी करते थे और लोगों को चूना लगाते थे. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि पुलिस को एक मनी ट्रांसफर करने वाले से सूचना मिली थी कि तीन लोग पैसे निकलवाने के लिए आए हैंं. जिनके पास अलग-अलग बैंकों के एटीएम हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार किया. पुलिस को आरोपियों के पास से 59 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल, 2 इलेक्ट्रॉनिक्स स्वैप डिवाइस व एक सेंट्रो कार बरामद हुई है.
सभी एटीएम पर अलग-अलग बैंकों के नाम अलग से अंकित किए गए थे. वह साथ ही पासवर्ड भी लिखे हुए थे. आरोपियों ने मनी ट्रांसफर वाले को 10 प्रतिशत कमीशन का लालच भी दिया जब दुकानदार नहीं माना तो उसे 20 प्रतिशत कमीशन ऑफर किया. जिसके बाद युवक को उनपर संदेह हो गया और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुबारिक खान, आरिफ, महजर हैं.