बहरोड़ (अलवर) जिले के बहरोड़ उपखंड के कांकर दोपा में बने होटल रॉयल पैलेस में शनिवार देर शाम को बदमाशों ने होटल के मैनेजर से मारपीट कर दो हजार रुपए लेकर फरार हो गए.
घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि तीन चार बाइकों पर एक साथ एक दर्जन के करीब बदमाश आते है जिनके हाथों में लाठी डंडे है और आते ही मैनेजर के साथ मारपीट शुरु कर देते है. वहीं मामले की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश में जुट गई.
पढ़ेंः बहरोड़ में बदमाशों ने दुकानदार से मांगी मंथली, नहीं देने पर की मारपीट
वहीं होटल मैनेजर ललित कुमार निवासी हापुड़ (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि शाम को होटल में तीन लड़के आये और लड़की की मांग करने लगे. मैने उनको मना कर दिया कि हमारे यहां कोई लड़कियां नही है. उसके बाद वो लोग वहां से चले गए और थोड़ी देर बाद वापस आधा दर्जन लोगों के साथ आकर मेरे साथ मारपीट कर गल्ले में रखे दो हजार रुपये लेकर फरार हो गए.