ETV Bharat / state

अलवरः होटल मैनेजर पर बदमाशों ने किया हमला, 2 हजार रुपए भी लेकर भागे - रुपए लेकर फरार

दिल्ली जयपुर हाइवे 8 पर बहरोड़ के कांकर दोपा में बने होटल रॉयल पैलेस में देर शाम को बदमाशों ने होटल मैनेजर से मारपीट कर दो हजार रुपए लेकर फरार हो गए.

Hotel manager attacked by miscreants, alwar news, अलवर न्यूज
होटल मैनेजर पर बदमाशों ने किया हमला
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 10:38 PM IST

बहरोड़ (अलवर) जिले के बहरोड़ उपखंड के कांकर दोपा में बने होटल रॉयल पैलेस में शनिवार देर शाम को बदमाशों ने होटल के मैनेजर से मारपीट कर दो हजार रुपए लेकर फरार हो गए.

होटल मैनेजर पर बदमाशों ने किया हमला

घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि तीन चार बाइकों पर एक साथ एक दर्जन के करीब बदमाश आते है जिनके हाथों में लाठी डंडे है और आते ही मैनेजर के साथ मारपीट शुरु कर देते है. वहीं मामले की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश में जुट गई.

पढ़ेंः बहरोड़ में बदमाशों ने दुकानदार से मांगी मंथली, नहीं देने पर की मारपीट

वहीं होटल मैनेजर ललित कुमार निवासी हापुड़ (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि शाम को होटल में तीन लड़के आये और लड़की की मांग करने लगे. मैने उनको मना कर दिया कि हमारे यहां कोई लड़कियां नही है. उसके बाद वो लोग वहां से चले गए और थोड़ी देर बाद वापस आधा दर्जन लोगों के साथ आकर मेरे साथ मारपीट कर गल्ले में रखे दो हजार रुपये लेकर फरार हो गए.

बहरोड़ (अलवर) जिले के बहरोड़ उपखंड के कांकर दोपा में बने होटल रॉयल पैलेस में शनिवार देर शाम को बदमाशों ने होटल के मैनेजर से मारपीट कर दो हजार रुपए लेकर फरार हो गए.

होटल मैनेजर पर बदमाशों ने किया हमला

घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि तीन चार बाइकों पर एक साथ एक दर्जन के करीब बदमाश आते है जिनके हाथों में लाठी डंडे है और आते ही मैनेजर के साथ मारपीट शुरु कर देते है. वहीं मामले की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश में जुट गई.

पढ़ेंः बहरोड़ में बदमाशों ने दुकानदार से मांगी मंथली, नहीं देने पर की मारपीट

वहीं होटल मैनेजर ललित कुमार निवासी हापुड़ (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि शाम को होटल में तीन लड़के आये और लड़की की मांग करने लगे. मैने उनको मना कर दिया कि हमारे यहां कोई लड़कियां नही है. उसके बाद वो लोग वहां से चले गए और थोड़ी देर बाद वापस आधा दर्जन लोगों के साथ आकर मेरे साथ मारपीट कर गल्ले में रखे दो हजार रुपये लेकर फरार हो गए.

Intro:दिल्ली जयपुर हाइवे 8 पर बहरोड के कांकर दोपा में बने होटल रॉयल पैलेस में देर शाम को बदमाशो के द्वारा होटल मैनेजर से मारपीट कर 2 हजार रुपये लेकर फरार हो गए ।Body:बहरोड - एंकर- दिल्ली जयपुर हाइवे 8 पर बहरोड के कांकर दोपा में बने होटल रॉयल पैलेस में देर शाम को बदमाशो के द्वारा होटल मैनेजर से मारपीट कर 2 हजार रुपये लेकर फरार हो गए । घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि तीन चार बाइकों पर एक साथ एक दर्जन के करीब बदमाश आते है जिनके हाथों में लाठी डंडे है और आते ही मैनेजर के साथ मारपीट सुरु कर देते है । मामले की सूचना बहरोड पुलिस को सूचना दी । मोके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेकर बदमाशो की तलाश में जुट गई । होटल मैनेजर ललित कुमार निवाशी हापुड़ उत्तर प्रदेश ने बताया कि शाम को होटल में तीन लड़के आये और लड़की की मांग करने लगे । मेने उनको मना कर दिया कि हमारे यहां कोई लड़कियां नही है । उसके बाद वो लोग वहां से चले गए और थोड़ी देर बाद वापिस आधा दर्जन लोगो के साथ आकर मेरे साथ मारपीट कर गल्ले में रक्खे दो हजार रुपिये लेकर फरार हो गए । में उन लोगो को नही जानता कोन है और कहां के रहने वाले है । सबसे बडा सवाल क्या बहरोड नीमराणा में पुलिस का डर बदमाशो ने नही है इसलिए आये दिन हत्या , लूट , मारपीट कर फरार हो जाते है और पुलिस पीछे से लकीर ही पिटती रह जाती है । byte_ ललित कुमार - होटल मैनेजर Conclusion:होटल मैनेजर ललित कुमार निवाशी हापुड़ उत्तर प्रदेश ने बताया कि शाम को होटल में तीन लड़के आये और लड़की की मांग करने लगे । मेने उनको मना कर दिया कि हमारे यहां कोई लड़कियां नही है । उसके बाद वो लोग वहां से चले गए और थोड़ी देर बाद वापिस आधा दर्जन लोगो के साथ आकर मेरे साथ मारपीट कर गल्ले में रक्खे दो हजार रुपिये लेकर फरार हो गए । में उन लोगो को नही जानता कोन है और कहां के रहने वाले है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.