बानसूर (अलवर) अलवर जिले के बानसूर उपखण्ड में इंडियन गैस ऑफिस में रखे सिलेंडरों में भयंकर आग लग गई. ऑफिस में अवैध रूप से छोटे और बड़े भरे सिलेंडर रखे गए थे.
ऑफिस में रखें 18 सिलेंडरों में एक के बाद एक धमाके हुए. जिसमें 7 सिलेंडर फट चुके थे. फिलहाल रेस्क्यू के लिए 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने तुरंत कस्बे की लाइट कटवाई. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से गैस ऑफिस में लगी आग से बानसूर पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी से ट्रैफिक को डायवर्ट कर गाड़ियों को कस्बे बाहर से निकलवाया.
पढ़ेंः अलवर गैंगरेप पीड़िता से मिले राहुल गांधी, बोले- मिलेगा न्याय
वहीं आग वाली घटना से लोगों का आना जाना भी बंद करवा दिया गया. बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन से बात कर स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. बहरोड़ पुलिस उप अधीक्षक अतुल साहू घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे. विधायक शकुंतला रावत ने प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया.