रामगढ़ (अलवर). नौगावां थाना पुलिस ने गोवंश से भरी हुई एक पिकअप सहित एक आदतन मुलजिम को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक पिकअप वाहन में गोवंश भर के ले जा रहे है.
नौगावां एसएचओ मोहन सिंह ने बताया कि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मुबारिकपुर की ओर से 1 गोवंश से भरी हुई पिकअप आ रही है. नौगावां एसएचओ श्री मोहन सिंह जी ने तुरंत वहां पर नाकाबंदी करवाई. करीब 8:15 बजे एक पिकअप वाहन आती दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस की ओर से किलो वाले फट्टे डालकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया. तेजी से आती पिकअप के केबिन में चालक के अलावा दो अन्य आदमी बैठे हुए थे. तेज गति से आ रही पिकअप ने पुलिस का नाका तोड़ दिया लेकिन थोड़ी दूर जाकर ही पिकअप का टायर पंचर हो गया. जिसकी वजह से पिकअप रुक गई.
इसके बाद गाड़ी में बैठे हुए दोनों आदमी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. उसके बाद पुलिस की तरफ से अंधेरे में सरसों के खेत में चारों तरफ घेरा बंदी कर खोजबीन शुरु की. जिसके बाद एक मुलजिम को वहीं धर दबोचा और दो अन्य आरोपी फरार हो गए.गिरफ्तार आरोपी का नाम साहुन पुत्र सूमरदीन है. वहीं दोनों अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. बता दे कि आरोपी साहुन पर तिजारा, अरावली विहार, टपूकड़ा, सदर नारनोल, महेंद्रगढ़ सहित कई थानों में अलग-अलग धाराओं के 36 मुकदमे दर्ज हैं. फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश जारी कर दी है. वहीं गोवंशओं को पुलिस ने पड़ावदा गौशाला में पहुंचाया दिया.