बानसूर (अलवर). बीती रात करीब 4 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद तेज आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से बानसूर के गांव शाहपुर में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं 2 मकानों में दरारे आ गई और उनके विद्युत उपकरण जलकर खाक हो गए.
इस संबंध में तहसीलदार से जब बात की तो तहसीलदार जगदीश बैरवा ने कहा कि गांव शाहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पटवारी को भेज दिया गया है. वस्तु स्थिति की जानकारी कर रिपोर्ट तैयार कर उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा. पिछले 2 दिन से कस्बे में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
वहीं किसानों की जो सरसों की फसल तथा गेहूं की फसलो मे भी काफी नुकसान हुआ है जिससे किसानों के चिंता की लकीर छाई हुई है. पूरी सरसों की फसल तकरीबन 40 से 70 फ़ीसदी का खराब होना बताया जा रहा है. दूसरी तरफ मौसम की मार जंगली जानवरों भी झेल रहे हैं. तेज अंधड़, ओले और बरसात के कारण कई पशु-पक्षी की मौत भी हो गई है.
पढ़ें- चूरूः ओलावृष्टि से फसलें हुई नष्ट, जिला कलेक्टर ने दिए गिरदावरी के निर्दश
इस बेमौसम की बरसात से उपखंड क्षेत्र के गांव रामपुर के जींद में अच्छी बारिश के साथ नदी भी पूर आ गई. नदी को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. बताया जा रहा है कि बीती रात को भी पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश होने से कई दिनों बाद नदी देखने को मिली.