अलवर. सुबह व शाम के समय मॉर्निंग वॉक करने वाले बुजुर्ग, महिला व युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. शहर के नेहरू पार्क उद्यान में एक्यूप्रेशर ट्रैक बन रहा है. इस ट्रैक पर विशेष तौर पर एक्यूपंचर टाइल्स लगाई जाएंगी. स्टाइल्स पर मॉर्निंग वॉक करने से स्वास्थ्य संबंधित कई तरह की बीमारियों से राहत मिलेगी. खासतौर पर बुजुर्ग व महिलाओं के लिए यह ट्रैक फायदेमंद होगा.
शहर के लोग नेहरू गार्डन में बनने वाले एक्यूप्रेशर टाइल्स के फुटपाथ पर अब मॉर्निंग व इवनिंग वॉक कर सकेंगे. अलवर में पहली बार इस तरह का ट्रैक बनाया जा रहा है. ये टाइल्स वॉक के समय फायदेमंद होने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए लाभकारी साबित होंगी. जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर नेहरू गार्डन में एक करोड़ रुपए की लागत से यूआईटी की ओर से सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य कराए जा रहे हैं. जिले का पहला पिंक टॉयलेट, युवाओं के लिए विशेष जिम, एक्यूप्रेशर ट्रैक सहित कई सुविधाएं तैयार की जा रही हैं.
पढ़ें: ड्राइविंग ट्रैक में आ रही कमियों को खुद जांचा आयुक्त ने...कही ये बड़ी बात
यूआईटी के एक्सईएन कुमार संभव अवस्थी ने बताया कि पार्क में आमजन के भ्रमण के लिए फुटपाथ पर एक्यूप्रेशर विशेष टाइल्स लगाई जाएंगी, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होगी. साथ ही पार्क में जिम एवं बच्चों के खेलने के लिए उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी. पार्क में चारों तरफ स्टील रेलिंग कार्य भी कराया जाएगा.
अलवर में नेहरू पार्क अकेला ऐसा पार्क होगा, जहां बच्चों, महिलाओं व बालिकाओं, बुुजुर्गों व अन्य आयु वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य काे ध्यान में रखकर सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य कराए जा रहे हैं. शहर के किसी पार्क में ऐसी सुविधाएं नहीं हैं. कम्पनी बाग, मोती डूंगरी पार्क, स्कीम नंबर तीन पार्क सहित अन्य पार्कों में भ्रमण के लिए फुटपाथ हैं, लेकिन सभी जगहों पर हालात खराब हैं.
पढ़ें: Seven Wonders Park: अजमेर आने वाले पर्यटकों को लुभा रहे सेवन वंडर्स
नेहरू पार्क में बनेगा जिले का पहला पिंक टॉयलेट: मेट्रो शहरों की तर्ज पर अब अलवर के नेहरू पार्क में महिलाओं के लिए अलग से पिंक टॉयलेट की सुविधा होगी. इसका काम तेजी से चल रहा है. 2 से 3 माह में सभी कार्य पूरे हो जाएंगे. यूआईटी के अधिकारियों ने कहा कि करीब एक करोड़ रुपए की लागत से यह कार्य कराए जा रहे हैं. इसमें कई नए नवाचार किए जा रहे हैं. इनसे शहरवासियों को राहत मिलेगी. साथ ही शहर की अलग पहचान बनेगी.