मुंडावर (अलवर). वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर मुंडावर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. अलवर में प्रशासन की ओर से मुंडावर के खुदरा और थोक विक्रेताओं के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण जैसी आपदा की इस घड़ी में संक्रमण से संबंधित आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाएं और सेनेटाइजर की कालाबाजारी नहीं की जाए.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तरीके को खुद भी अपनाएं और ग्राहकों को भी इसके बचाव के उपायों के बाबत जागरूक करें. उन्होंने सभी दुकानदारों को खाद्य सामग्री, सैनिटाइजर और मास्क पर्याप्त मात्रा में रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ भीड़भाड़ से बचे रहने की जरूरत जरूरत है.
यह भी पढे़ं : कोरोना के खिलाफ 40 ने जीती जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी
लोगों से अपील करते हुए कहा कि दूसरे राज्यों और देशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. वहीं एसडीएम अभिषेक खन्ना, पुलिस उपाधीक्षक नवाब खान, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह, नायब तहसीलदार अविनाश विजय, ब्लॉक आईटी अधिकारी अजय यादव सहित पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र में दौरा कर लोगों को घरों पर रहने की सलाह दी और कहा कि क्षेत्र में किसी भी गरीब और निर्धन को भूखे पेट सोने नहीं दिया जाएगा, उन्हें प्रशासन चिन्हित करने का काम कर रही है.