ETV Bharat / state

ACB Action in Alwar: पूर्व जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए लाया गया अस्पताल - ETV Bharat Rajasthan News

अलवर के पांच लाख की रिश्वत के साथ पकड़े गए तीन आरोपियों में से एक जिला (Alwar former collector health deteroiated in custody) कलेक्टर रह चुके नन्नू मल पहाड़िया की रात जेल में तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद पहाड़िया को अस्पताल ले जाया गया....

ACB Action in Alwar
पूर्व जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया की कस्टडी में बिगड़ी तबीयत
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Apr 24, 2022, 8:35 AM IST

अलवर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम की कार्रवाई के दौरान 5 लाख के साथ पकड़े जिला कलेक्टर रहे नन्नू मल पहाड़िया की (Alwar former collector health deteroiated in custody) रात 3 बजे तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया है. अलवर एसीबी ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए पूर्व जिला कलक्टर नन्नू मल पहाड़िया, सेटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी अशोक सांखला और दलाल नितिन शर्मा परिवादी से 5 लाख रुपए रिश्वत राशि लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किए गए थे.

देर रात तक एसीबी की कार्रवाई चलती रही. जिसके बाद रात को ही तीनों लोगों को जेल भेज (Alwar acb arrested 3 with 5 lakh bribe) दिया गया. पहाड़िया को रीड़ की हड्डी में परेशानी थी, जिसके कारण करीब 3 बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. पहाड़िया को तत्काल अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच पड़ताल की. बीपी शुगर सामान्य निकला. कुछ और जांच करने के बाद, वापस जेल भेज दिया गया. देर रात नन्नू मल पहाड़िया के बेटे और बहू उससे मिलने के लिए जयपुर से अलवर पहुंचे. एसीबी की टीम लगातार जांच पड़ताल में लगी हुई है. घर की चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में जमीन प्लॉट के एग्रीमेंट और दस्तावेज मिले हैं. जिनकी जांच की जा रही है.

पूर्व जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया की कस्टडी में बिगड़ी तबीयत

पढ़ें-ACB Action in Alwar: आईएएस नन्नूमल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला समेत एक दलाल गिरफ्तार, 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

डॉक्टर ने बताया कि नन्नू मल पहाड़िया के रीड़ की हड्डी में परेशानी है. इसलिए उनको अस्पताल लाया गया. दूसरी तरफ अशोक सांखला और पहाड़िया के घर की तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में जमीन प्लॉट के एग्रीमेंट और रजिस्ट्री के पेपर मिले हैं. जांच के दौरान तथ्य सामने आने के बाद इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने का मामला भी दर्ज किया जा सकता है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि इनके जयपुर निवास और अन्य जगहों पर भी सर्च ऑपरेशन किया गया है. इसके अलावा दोनों के फोन, लैपटॉप और बैंक खाते की भी जांच पड़ताल चल रही है.

पहले भी लगे आरोपः अलवर के पूर्व जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया पर नगर परिषद में हुई कार्रवाई के दौरान भी आरोप लग रहे थे. एसीबी ने अपनी लिखित पढ़त में भी उनका नाम शामिल किया. लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई. ऐसे में अब कई अन्य मामलों में भी नन्नू मल पहाड़िया को शामिल करने की चर्चाएं तेज हैं. इस मामले में कुछ और लोगों के भी नाम सामने आ सकते हैं. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि पहले भी कई शिकायतें मिली हैं. उनकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.

अलवर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम की कार्रवाई के दौरान 5 लाख के साथ पकड़े जिला कलेक्टर रहे नन्नू मल पहाड़िया की (Alwar former collector health deteroiated in custody) रात 3 बजे तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया है. अलवर एसीबी ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए पूर्व जिला कलक्टर नन्नू मल पहाड़िया, सेटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी अशोक सांखला और दलाल नितिन शर्मा परिवादी से 5 लाख रुपए रिश्वत राशि लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किए गए थे.

देर रात तक एसीबी की कार्रवाई चलती रही. जिसके बाद रात को ही तीनों लोगों को जेल भेज (Alwar acb arrested 3 with 5 lakh bribe) दिया गया. पहाड़िया को रीड़ की हड्डी में परेशानी थी, जिसके कारण करीब 3 बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. पहाड़िया को तत्काल अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच पड़ताल की. बीपी शुगर सामान्य निकला. कुछ और जांच करने के बाद, वापस जेल भेज दिया गया. देर रात नन्नू मल पहाड़िया के बेटे और बहू उससे मिलने के लिए जयपुर से अलवर पहुंचे. एसीबी की टीम लगातार जांच पड़ताल में लगी हुई है. घर की चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में जमीन प्लॉट के एग्रीमेंट और दस्तावेज मिले हैं. जिनकी जांच की जा रही है.

पूर्व जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया की कस्टडी में बिगड़ी तबीयत

पढ़ें-ACB Action in Alwar: आईएएस नन्नूमल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला समेत एक दलाल गिरफ्तार, 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

डॉक्टर ने बताया कि नन्नू मल पहाड़िया के रीड़ की हड्डी में परेशानी है. इसलिए उनको अस्पताल लाया गया. दूसरी तरफ अशोक सांखला और पहाड़िया के घर की तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में जमीन प्लॉट के एग्रीमेंट और रजिस्ट्री के पेपर मिले हैं. जांच के दौरान तथ्य सामने आने के बाद इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने का मामला भी दर्ज किया जा सकता है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि इनके जयपुर निवास और अन्य जगहों पर भी सर्च ऑपरेशन किया गया है. इसके अलावा दोनों के फोन, लैपटॉप और बैंक खाते की भी जांच पड़ताल चल रही है.

पहले भी लगे आरोपः अलवर के पूर्व जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया पर नगर परिषद में हुई कार्रवाई के दौरान भी आरोप लग रहे थे. एसीबी ने अपनी लिखित पढ़त में भी उनका नाम शामिल किया. लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई. ऐसे में अब कई अन्य मामलों में भी नन्नू मल पहाड़िया को शामिल करने की चर्चाएं तेज हैं. इस मामले में कुछ और लोगों के भी नाम सामने आ सकते हैं. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि पहले भी कई शिकायतें मिली हैं. उनकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Apr 24, 2022, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.