अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान शुद्ध के लिए युद्ध के तहत कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने वाले गोदाम पर कारवाई की है. जहां मौके से घी बनाने के काम लिए जा रहे 57 पीपे डालडा, 5 पीपे रिफाइंड, 52 किलो पाउच बंद घी, 15 किलो खुला घी, 14 किलो घी के पाउच, 5 किलो पॉलीथिन थैली, इलेक्ट्रॉनिक काटा और पाउच पैकिंग करने की मशीन बरामद की है.
बता दें कि एनईबी थाना अधिकारी रविंद्र कविया ने बताया कि एनईबी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके के दुर्गा कॉलोनी तूलेडा रोड पर नकली घी बनाने का कारोबार चल रहा है. इस सूचना पर मय जाब्ते के पहुंचे. जहां गोदाम के अंदर रखें 57 पीपे डालडा चांसलर कंपनी, पांच पीपे रिफाइंड चांसलर कंपनी, साथ ही 52 किलो पाउच घी इसके अलावा 5 किलो खाली पॉलिथीन के पाउच इलेक्ट्रॉनिक कांटा और पाउच को चिपकाने की मशीन मिली.
पढ़ें: अलवर: जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
वहीं, गोदाम मालिक प्रेमचंद अग्रवाल से घी बनाने बाबात लाइसेंस पूछा तो उन्होंने लाइसेंस नहीं होना बताया. मौके से ही उच्च अधिकारियों में खाद सुरक्षा अधिकारी अलवर को निवेदन किया गया. साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम के असम खान को मौके पर भिजवाया और गोदाम में बन रहे घी का निरीक्षण किया.
इसके बाद घी को चेक कर घी का सैंपल लिया. इसके अलावा गोदाम के अंदर रख 57 पीपे डालडा चांसलर कंपनी सहित भारी संख्या में खाली पीपे, 15 किलो खुला घी इलेक्ट्रॉनिक कांटा और पाउच को चिपकाने की मशीन सहित अन्य सामान जप्त कर गोदाम को सीज किया गया. उन्होंने कहा कि खाद सुरक्षा अधिकारी के अनुसार सैंपल की जांच रिपोर्ट होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.