इस दौरान पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और वैन को साइड में रखवाकर मार्ग को सुचारू कराया. बताया जा रहा है कि जब लोग घूमने निकले तभी अचानक एक वेन में आग लगती हुई. दिखाई दी इसके बाद लोगों ने ड्राइवर को सूचित किया तो आग फैलने लग गई और आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगी. ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई.
इसके बाद दमकल की गाड़ी को बुलाया गया ओर आग पर काबू पाया गया.आशंका जताई जा रही है कि वैन में गैस किट लगी हुई थी और गैस कीट में आग लगी, जिसके बाद धमाका भी हुआ. इसलिए लोग वैन से दूरी बनाये हुए दिखाई दिए.