ETV Bharat / state

अलवर में 901 नए कोरोना केस, रिकवर होने वालों का भी आंकड़ा बढ़ा - Rajasthan News

अलवर में बुधवार को कोरोना के 901 नए केस दर्ज हुए हैं. कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार रिकवर होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है. लेकिन हालात बेहतर नहीं हैं. अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन बेड नहीं मिल पा रहा है.

Alwar news, अलवर में कोरोना
अलवर में बुधवार को कोरोना के 901 नए केस
author img

By

Published : May 6, 2021, 12:55 PM IST

Updated : May 6, 2021, 6:14 PM IST

अलवर. जिले में कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. शहरी क्षेत्र का संक्रमण अब गांव में भी पहुंच चुका है. हालांकि जिले में ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिले में बुधवार को 901 कोरोना के नए केस आए. जबकि पहली बार एक दिन में 1 हजार 324 मरीज कोरोना मरीज ठीक हुए.

अलवर में बुधवार को कोरोना के 901 नए केस

यह भी पढ़ें. COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी

अलवर शहर में कोरोना का प्रभाव सबसे ज्यादा नजर आ रहा है. बुधवार को भी सबसे अधिक अलवर शहर से 318 लोग पॉजिटिव आए हैं. जिले में अब भी 10 हजार 661 एक्टिव केस हैं. कोरोना के संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. हालांकि पॉजिटिव आने वालों का आंकड़ा अधिक होने के कारण अब रिकवर होने वालों की संख्या बढ़ने लगी है.

अस्पतालों में नहीं मिल रहे ऑक्सीजन बेड

हालात खराब होने के कारण अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन बेड नहीं मिल पा रहे हैं. वेंटिलेटर पर पहुंचने वाले मरीजों को बचाना मुश्किल हो रहा है. प्रतिदिन लोगों की जान जा रही है. जिले में मौत का आंकड़ा कई गुना अधिक हो गया है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में और परेशानी बढ़ सकती है.

  • अलवर में एक्टिव केस 10 हजार 661
  • एक दिन में 1324 मरीज रिकवर
  • जिले में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 624 मरीज
  • आइसीयू में 154 मरीज भर्ती
  • वेंटिलेटर पर 70 मरीजों का इलाज

अलवर में मरीजों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहा है. निजी और सरकारी अस्पतालों में हालात दिनोंदिन खराब हो रहे हैं. वेंटिलेटर बेड के लिए लोग एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. मजबूरी में लोगों को सीएससी स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में अपने मरीज को भर्ती कराना पड़ रहा है.

5 मई को कहां से कितने पॉजिटिव आए

अलवर शहर-318, बानसूर-41, बहरोड़-9, भिवाड़ी-63, खेड़ली-9, किशनगढ़बास-37, कोटकासिम-43, लक्ष्मणगढ़-6, मालाखेड़ा-62, मुंडावर-18, राजगढ़-68, रामगढ़-87, रैणी-17, शाहजहांपुर-36, थानागाजी-42, तिजारा-45

अलवर. जिले में कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. शहरी क्षेत्र का संक्रमण अब गांव में भी पहुंच चुका है. हालांकि जिले में ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिले में बुधवार को 901 कोरोना के नए केस आए. जबकि पहली बार एक दिन में 1 हजार 324 मरीज कोरोना मरीज ठीक हुए.

अलवर में बुधवार को कोरोना के 901 नए केस

यह भी पढ़ें. COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी

अलवर शहर में कोरोना का प्रभाव सबसे ज्यादा नजर आ रहा है. बुधवार को भी सबसे अधिक अलवर शहर से 318 लोग पॉजिटिव आए हैं. जिले में अब भी 10 हजार 661 एक्टिव केस हैं. कोरोना के संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. हालांकि पॉजिटिव आने वालों का आंकड़ा अधिक होने के कारण अब रिकवर होने वालों की संख्या बढ़ने लगी है.

अस्पतालों में नहीं मिल रहे ऑक्सीजन बेड

हालात खराब होने के कारण अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन बेड नहीं मिल पा रहे हैं. वेंटिलेटर पर पहुंचने वाले मरीजों को बचाना मुश्किल हो रहा है. प्रतिदिन लोगों की जान जा रही है. जिले में मौत का आंकड़ा कई गुना अधिक हो गया है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में और परेशानी बढ़ सकती है.

  • अलवर में एक्टिव केस 10 हजार 661
  • एक दिन में 1324 मरीज रिकवर
  • जिले में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 624 मरीज
  • आइसीयू में 154 मरीज भर्ती
  • वेंटिलेटर पर 70 मरीजों का इलाज

अलवर में मरीजों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहा है. निजी और सरकारी अस्पतालों में हालात दिनोंदिन खराब हो रहे हैं. वेंटिलेटर बेड के लिए लोग एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. मजबूरी में लोगों को सीएससी स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में अपने मरीज को भर्ती कराना पड़ रहा है.

5 मई को कहां से कितने पॉजिटिव आए

अलवर शहर-318, बानसूर-41, बहरोड़-9, भिवाड़ी-63, खेड़ली-9, किशनगढ़बास-37, कोटकासिम-43, लक्ष्मणगढ़-6, मालाखेड़ा-62, मुंडावर-18, राजगढ़-68, रामगढ़-87, रैणी-17, शाहजहांपुर-36, थानागाजी-42, तिजारा-45

Last Updated : May 6, 2021, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.