भिवाड़ी (अलवर). नगर परिषद चुनाव को लेकर मंगलवार, नामांकन का आखिरी दिन रहा. भिवाड़ी नगर परिषद चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों सहित बागियों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना बड़ी संख्या में नामांकन भरा.
मंगलवार को आगे पीछे कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता पहुंचे, जहां प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए. गत रात दोनों पार्टियों ने प्रत्याशियों की ताबड़तोड़ लिस्ट जारी की लिस्ट देख कर के कुछ टिकट की आस लगाए हुए प्रत्याशियों की आस टूट गई तो किसी के चेहरे खिल उठे.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: अलवर में नामांकन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की ये रही लिस्ट
दोनों खेमों में बागी अब अपनी आवाज मुखर करने लगे हैं वहीं पार्टियों के दिग्गज नेताओं का बयान है कि वह अपने बागियों को मनाने में कामयाब रहेंगे. सियासी पार्टियों का बयान यह भी है कि जो बागी हो गए उनके थे ही नहीं. अब पूरी तरह से गेंद मतदाताओं के पाले में है और 16 नवंबर को अपनी लोकतंत्र के इस महाकुंभ में आहुति देंगे जिससे शहर की सरकार का गठन हो पाएगा. मंगलवार करीब 340 के लगभग नामांकन प्रत्याशियों ने दाखिल किए यह प्रक्रिया पूरी शांतिपूर्वक रही.