अलवर. जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत सैनिकों के नाम से सोशल मिडिया पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों से ठगी करने वाले 3 शातिर बदमाशों को स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. बदमाशों से 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि जब्त की गई है.
थाना अधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम के निर्देशानुसार सीईओ दीपक शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम की ओर से OLX पर बोगस ग्राहक बन कर और फर्जी आईडी बनाकर मोबाइल वाहनों की खरीद डालकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले ग्राहकों से बोगस ग्राहक बनकर मोबाइल खरीदने के बहाने संपर्क किया. 12 जून को संदिग्ध ऑनलाइन ठगी गिरोह से संपर्क कर बतौर बोगस ग्राहक मोबाइल खरीदने के लिए 1500 रुपए आरोपी के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए और ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया.
पढ़ें- बाड़मेर: पुलिस पर घर में घुसकर बच्चियों से मारपीट करने का आरोप, SP ने दिए जांच के आदेश
गठित टीम ने शाहरुख, बिल्ला उर्फ इमामुद्दीन और आजाद को गिरफ्तार किया. इसी के साथ आरोपियों से 1 लाख 20 हजार की नगद राशि 3 एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन के साथ बाइक बरामद किए गए. मुलजिम से पूछताछ करने पर तीनों अपराधियों ने बताया कि "हम स्वयं को आर्मी का ऑफिसर बताकर फर्जी सिम से ऑनलाइन आईडी बनाते हैं और फर्जी विज्ञापनों को प्रकाशित करते हैं. साथ ही कम दरों पर बाइक, मोबाइल आदि का विज्ञापन प्रस्तुत करते हैं. इसके बाद डिलीवरी चार्ज कोरियर चार्ज, कागज तैयार करने खर्चा आदि बहाने बनाकर ग्राहक से पेटीएम या फोन पर या गूगल पर अकाउंट में पैसे डलवा लेते हैं. जिसके बाद ग्राहक से संबंध तोड़ देते हैं."