अलवर. जिले के भिवाड़ी की चोपानकी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की 273 पेटियां बरामद की है. पुलिस ने यह शराब की खेप क्षेत्र के उद्योग इलाके में बंद पड़ी एक उद्योग इकाई से बरामद की है. इसके साथ ही इस मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है.
पुलिस के अनुसार पूछताछ में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है कि, राज्य में महामारी कोविड-19 के कारण लागू रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान शराब के ठेके 11 बजे बन्द हो जाते है, इसलिए ठेकेदार को घाटा ना हो इसलिए समय से पहले ही शातिर लोगों ने एक बन्द पड़ी उद्योग इक्सी में शराब जमा कर ली, जिससे ये लोग 11 बजे बाद ठेके बन्द हो जाने के बाद उद्योग और लेबर कॉलोनियों में घर-घर पहुंच शराब की सप्लाई की जा रही थी,
यह भी पढ़ें: पूर्व सैनिक ने पत्नी और खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, घरेलू विवाद पर पत्नी से रात में हुआ था झगड़ा
इसके बाद इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच मौके से दो आरोपी लक्षमण और संतोष को गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़ी गई शराब में सादा देसी मदिरा जाबाज 99 पेटियां, घुंघरू सादा देसी मदिरा 118 पेटियां, राजस्थानी निम्बू स्पेशल 56 पेटियां बरामद करते हुए आरोपी लक्षमण और संतोष निवासी माधेपुरा बिहार को गिरफ्तार किया है.
वहीं, आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि, घर-घर सप्लाई में 25-30 रुपए की कीमत वाले पव्वो को 50 से 60 रुपए तक डबल मुनाफे में बेचा जाता था, बहरहाल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया है.