बानसूर (अलवर). क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. जिसमे मंगलवार शाम और बुधवार (12 अगस्त) सुबह की रिपोर्ट को मिलाकर कुल 27 कोरोना पोजिटिव मरीज मिले हैं. जिससे बानसूर चिकित्सा महकमे में हडकंप मच गया है. एक साथ इतनी संख्या में पॉजिटिव मरीज आने पर भी प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है.
बानसूर के बाजारों में आए दिन लोगों को भारी भीड़ जमा हो रही है और लोग सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. क्षेत्र के आमजन बाहर निकलते समय ना तो मास्क का उपयोग कर रहे हैं, ना ही सरकार द्वारा जारी गाइलाइन की पालना कर रहे हैं.
बानसूर के व्यापारियों ने बाजार का समय सुबह 8.00 बजे से दोपहर दो बजे तक करने के लिए उपखंड अधिकारी राकेश मीणा को कई बार ज्ञापन सौंपा, लेकिन उपखंड अधिकारी की हठ लोगों और व्यापारियों पर भारी पड़ रही है. लोगों ने इस ओर कलेक्टर आनंदी को भी ज्ञापन सौंपा था. लेकिन तब भी हालात में कोई सुधार देखने को नहीं मिला.
देखा जाए तो अलवर जिले के सभी विधानसभाओं में बाजारों का समय निर्धारित किया गया है. वहीं अलवर शहर में भी लोकडाउन को जिला प्रशासन की ओर से बढ़ाया गया है, लेकिन बानसूर में आए दिन लगातार कोरोना पॉजिटिव के मरीजों में इजाफा हो रहा है. बुधवार को बानसूर, हमीरपुर, बामनवास सहित अन्य जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
पढ़ेंः नागौर में बिना मास्क वाहन चलाने पर पुलिस ने वसूला जुर्माना
वहीं बानसूर ब्लाक सीएमएचओ डॉ. मनोज यादव ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज आने पर चिकित्सा महकमे की टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. बानसूर के नारायणपुर रोड पर कोविड सेंटर में कोविड सेंटर प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि कोविड सेंटर में लोगों को लाया गया है, जहां उनकी देखभाल कर उनका इलाज किया जा रहा है. लगातार मेडिकल विभाग की टीम लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का कार्य भी कर रही है.