किशनगढ़बास (अलवर). दिल्ली की निजामुद्दीन स्थित तबलीगी मरकज में से 27 कोरोना संदिग्ध अलवर के गांव चामरौदा और शेखपुर में आए थे. इन जमातियों को समीपवर्ती बालकृपाल नगर स्थित राजकीय अम्बेडकर बालिका छात्रावास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इनमें से 15 लोगों को अलवर भेज दिया गया है.
सीएमएचओ विवेक भारती ने बताया कि इन 27 संदिग्ध जमातियों में से 15 सम्भावित संदिग्ध जमातियों को अलवर भेजा है. शेष 12 जमातियों को बालिका छात्रावास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेन्टर में रखा गया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, वाहनों को किया जा रहा जब्त
बता दें कि मुखबिर की सूचना मिलने पर एसडीएम सीएल शर्मा ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो के साथ गांव शेखपुर और चामरोदा की मस्जिदो में पहुंचकर देखा था, तो दोनो मस्जिदों में जमाती आकर रूके हुए थे. प्रशासन ने शेखपुर से 14 और चामरोदा 13 लोग मस्जिदों में मिले 27 जमातियों को बालकृपालनगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में मेडिकल टीम की देख-रेख में रखा गया था.