ETV Bharat / state

अलवर से 100 नंबर पर कॉल करने पर जयपुर लग रहा फोन, नहीं मिल रही पुलिस की मदद - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुरेश खींची

अलवर में पुलिस कंट्रोल रूम का 100 नंबर काम नहीं कर रहा है. अलवर के किसी भी क्षेत्र से 100 नंबर पर फोन करने पर सीधा जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम फोन लग रहा है. इससे अलवर में रहने वाले 40 लाख लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. क्योंकि घटना, दुर्घटना और समस्या के समय पुलिस की तुरंत आवश्यकता होती है. ऐसे में 100 नंबर नहीं लगने पर लोग परेशान हो रहे हैं.

अलवर से 100 नंबर पर कॉल करने पर जयपुर लग रहा फोन
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 4:50 PM IST

अलवर. प्रदेश से सबसे ज्यादा क्राइम की बात की जाए तो अलवर का नाम सबसे ऊपर आता है. अकेले अलवर में 18 हजार के आसपास मामले दर्ज होते हैं, तो वहीं पूरे प्रदेश में 16 से 17 हजार मामले दर्ज होते हैं. प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि अलवर में क्राइम के हालात खराब हैं. इसलिए अलवर की स्थिति को देखते हुए अलवर में दो एसपी तैनात किए गए हैं. हालांकि अभी तक एसपी की नियुक्ति नहीं हुई है. लेकिन एसपी को नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है.

अलवर से 100 नंबर पर कॉल करने पर जयपुर लग रहा फोन

अलवर के हालात को देखते हुए अलवर में तुरंत अभय कंट्रोल रूम शुरू किया गया है, जिससे लोगों को तुरंत पुलिस की मदद मिल सके. बदमाशों पर 24 घंटे नजर रखी जा सके. लेकिन अभय कंट्रोल रूम शुरू होने के बाद भी अलवर में हालात खराब है. पुलिस की मदद के लिए 100 नंबर पर फोन करने पर अलवर की जगह जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन लग रहा है. वहीं जयपुर में फोन उठाने वाले पुलिसकर्मी पीड़ित को अलवर पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर देते हैं. उसके बाद अलवर के व्यक्ति को अलवर कंट्रोल रूम का नंबर फिर से डायल करना पड़ता है. इस प्रक्रिया में खासा समय लग रहा है. तो वहीं कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं.

इस संबंध में जब पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क किया गया तो अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची ने बताया कि तकनीकी रूप से खराबी के चलते इस तरह की दिक्कत आ रही हैं. लेकिन जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा. इस संबंध में 100 की जानकारी बीएसएनएल को दी गई है. लेकिन अभी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वे खुद व्यक्तिगत रूप से सोमवार को इस समस्या का समाधान कराएंगे.

अलवर. प्रदेश से सबसे ज्यादा क्राइम की बात की जाए तो अलवर का नाम सबसे ऊपर आता है. अकेले अलवर में 18 हजार के आसपास मामले दर्ज होते हैं, तो वहीं पूरे प्रदेश में 16 से 17 हजार मामले दर्ज होते हैं. प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि अलवर में क्राइम के हालात खराब हैं. इसलिए अलवर की स्थिति को देखते हुए अलवर में दो एसपी तैनात किए गए हैं. हालांकि अभी तक एसपी की नियुक्ति नहीं हुई है. लेकिन एसपी को नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है.

अलवर से 100 नंबर पर कॉल करने पर जयपुर लग रहा फोन

अलवर के हालात को देखते हुए अलवर में तुरंत अभय कंट्रोल रूम शुरू किया गया है, जिससे लोगों को तुरंत पुलिस की मदद मिल सके. बदमाशों पर 24 घंटे नजर रखी जा सके. लेकिन अभय कंट्रोल रूम शुरू होने के बाद भी अलवर में हालात खराब है. पुलिस की मदद के लिए 100 नंबर पर फोन करने पर अलवर की जगह जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन लग रहा है. वहीं जयपुर में फोन उठाने वाले पुलिसकर्मी पीड़ित को अलवर पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर देते हैं. उसके बाद अलवर के व्यक्ति को अलवर कंट्रोल रूम का नंबर फिर से डायल करना पड़ता है. इस प्रक्रिया में खासा समय लग रहा है. तो वहीं कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं.

इस संबंध में जब पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क किया गया तो अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची ने बताया कि तकनीकी रूप से खराबी के चलते इस तरह की दिक्कत आ रही हैं. लेकिन जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा. इस संबंध में 100 की जानकारी बीएसएनएल को दी गई है. लेकिन अभी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वे खुद व्यक्तिगत रूप से सोमवार को इस समस्या का समाधान कराएंगे.

Intro:
अलवर जिले में पुलिस कंट्रोल रूम का 100 नंबर काम नहीं कर रहा है। अलवर के किसी भी क्षेत्र से 100 नंबर पर फोन करने पर सीधा जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम फोन लग रहा है। इससे अलवर में रहने वाले 40 लाख लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्योंकि घटना दुर्घटना समस्या के समय पुलिस की तुरंत आवश्यकता होती है। ऐसे में 100 नंबर नहीं लगने पर लोग परेशान हैं।


Body:अलवर जिले में प्रदेश से सबसे ज्यादा क्राइम होता है। अकेले अलवर जिले में 18 हजार के आसपास मामले दर्ज होते हैं। तो वहीं पूरे प्रदेश में 16 से 17 हजार मामले दर्ज होते हैं। देश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं। कि अलवर में क्राइम के हालात खराब है। इसलिए अलवर की स्थिति को देखते हुए अलवर में दो एसपी तैनात किए गए हैं। हालांकि अभी तक एसपी की नियुक्ति नहीं हुई है। लेकिन एसपी नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है।

अलवर के हालात को देखते हुए अलवर में तुरंत अभय कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। जिससे लोगों को तुरंत पुलिस की मदद मिल सके व बदमाशों पर 24 घंटे नजर रखी जा सके। लेकिन अभय कंट्रोल रूम शुरू होने के बाद भी अलवर में हालात खराब है।

पुलिस की मदद के लिए 100 नंबर पर फोन करने पर अलवर की जगह जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन लग रहा है। तो वही जयपुर में फोन उठाने वाले पुलिसकर्मी पीड़ित को अलवर पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर देते हैं। उसके बाद अलवर के व्यक्ति को अलवर कंट्रोल रूम का नंबर फिर से डायल करना पड़ता है। इस प्रक्रिया में खासा समय लग रहा है। तो वहीं कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं।


Conclusion:इस संबंध में जब पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क किया गया। तो अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुरेश खींची ने बताया कि तकनीकी रूप से खराबी के चलते इस तरह की दिक्कत आ रही हैं। लेकिन जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस संबंध में 100 की जानकारी बीएसएनएल को दी गई है। लेकिन अभी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वो खुद व्यक्तिगत रूप से सोमवार को इस समस्या का समाधान कराएंगे।

तो वही इस तकनीकी खराबी के चलते अलवर वासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि अलवर की आबादी 40 लाख से अधिक है। प्रदेश का जयपुर के बाद अलवर दूसरा बड़ा जिला है। ऐसे में यहां पुलिस कंट्रोल रूम की लोगों को ज्यादा हो सकता है। ऐसे में देखना होगा कि कब तक कंट्रोल रूम का नंबर ठीक होता है व लोगों को राहत मिलती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.