अजमेर. जिले के एमडीएस यूनिवर्सिटी में शनिवार को नए छात्र छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया. इस दौरान फ्रेशर्स पार्टी के अवसर पर "योग आनंद उत्सव" का ओयोजन किया गया. जिसमें योग के छात्र-छात्राओं ने शानदार देश भक्तिमय रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
वहीं योग विभाग के डॉ. लारा शर्मा ने बताया कि हर साल योग विभाग के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों का सीनीयर स्टूडेंट्स की ओर से स्वगात किया जाता है. इस परंपरा को कायम रखते हुए नए विद्यार्थियों को स्वागत के साथ भारतीय संस्कृति और योगा से रूबरू करवाया गया.
पढ़ें: 'राज्यसभा में बिना बहुमत के अनुच्छेद 370 हटाने का विधेयक पारित करवाना आसान नही था'
इस दौरान मौजूद छात्राओं ने बताया कि एमडीएसयू का योगा विभाग प्रतिवर्ष अपने विभाग में भारतीय संस्कृति के अनुसार योग आनंद उत्सव मनाता है. जिससे विद्यार्थियों में स्नेह और समन्वय स्थापित करने की कोशिश की जाती है. साथ ही विद्यार्थियों ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर कार्यक्रम के जरिए उन्हें याद किया. वहीं कार्यक्रम में एक विदेशी महिला पर्यटक भी मौजूद थी. जिसने भारतीय संस्कृति को विद्यार्थियों की प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम में देखा.