केकड़ी. पत्थरों पर अवैध व नाजायज तरीके से रॉयल्टी वसूलने का आरोप लगाते हुए सोमवार को सैंकड़ों मजदूरों, ट्रैक्टर चालकों ने उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को पूर्व चिकित्सा मंत्री व विधायक डॉ रघु शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से अनाधिकृत रूप से वसूली जा रही पत्थरों की रॉयल्टी को बंद कराने की मांग की है.
ज्ञापन में बताया कि केकड़ी में नाजायज व अवैध रूप से पत्थरों पर रॉयल्टी वसूल की जा रही है. जिससे गरीब मजदूरों, कारीगरों व ट्रैक्टर चालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इससे केकड़ी क्षेत्र में पत्थरों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. अवैध रूप से रॉयल्टी वसूलने के लिए प्रभावशाली लोगों के द्वारा 100 से अधिक युवाओं को तैनात किया गया है, जो जबरन अवैध वसूली कर रहे हैं.
मजदूरों का आरोप है कि रॉयल्टी लेने के लिए एक स्टॉक टोकन नाम की रसीद दे रहे हैं जो ना तो खनिज विभाग की ओर से प्रमाणित है और ना ही कोई सरकारी चेकपोस्ट है. मजदूरों ने नाजायज व अवैध रूप से पत्थरों पर वसूली जा रही रॉयल्टी को तुरंत प्रभाव से रोकने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने के दौरान लाला गुर्जर, भागचंद, बद्री, जितेंद्र, छीतर, सांवरा, दीपक, धर्मराज राव,कैलाश माली, शाहरुख,हेमराज माली,रामलाल, रामप्रसाद, प्रधान मीणा सहित सैकड़ों मजदूर व ट्रैक्टर चालक मौजूद थे.
पढ़ेंः भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, अवैध रॉयल्टी वसूली पर रोक की मांग
बघेरा रोड़ पर अस्थाई नाकाः मजदूरों का आरोप है कि सत्ता पक्ष के एक प्रभावशाली नेता की ओर से अवैध तरीके से रॉयल्टी वसूली की जा रही है. इसके लिए बघेरा रोड़ पर अस्थाई नाका लगाकर एक दर्जन वाहनों में 100 से अधिक हथियारबंद युवक लगा रखे हैं. जिसके चलते लोगों में भय व डर बना हुआ है. मजदूरों का आरोप है कि अवैध रॉयल्टी वसूली करीब 10 दिन से की जा रही है.