अजमेर. जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में बने 1950 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी हुई हैं. दरअसल शादियों का सीजन शुरू हो गया है ऐसे में पहले वोट डालकर लोग फ्री हो गए ताकि शादी के काम में जुट सके. जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा है वैसे वैसे मतदान केंद्रो पर वोटरों की तादाद बढ़ने लगी है.
युवा, महिलाएं, बुजुर्ग, दिव्यांग और नए मतदाताओं में भी मतदान को लेकर उत्साह बना हुआ है. बता दें कि अजमेर जिले में 19 लाख 76 हजार 714 मतदाता हैं. इनमें से 10 लाख 5 हजार 37 पुरुष और 9 लाख 71 हजार 650 महिला एवं 27 ट्रांसजेंडर मतदाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी वोटिंग को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. किशनगढ़ में सुबह 9 बजे तक 7.93 फीसदी, पुष्कर 10.25, अजमेर नॉर्थ 7.32, अजमेर दक्षिण 8, नसीराबाद 12, ब्यावर 9.62, मसूदा 7.37 और केकड़ी में 8 फ़ीसदी वोट डाले जा चुके हैं. जिले की सभी विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक कुल 9.04 प्रतिशत मतदान हुआ.
पढ़ें:राजस्थान में 199 सीटों के लिए मतदान हो रहा है मतदान, सुबह 11 बजे तक 24.74 प्रतिशत पड़े वोट
अजमेर में उम्मीदवारों ने डाले वोट :अजमेर शहर की दो सीटों पर उम्मीदवारों ने अपना वोट मतदान केंद्र पर पहुंच कर डाला. सुबह मतदान शुरू होते ही अजमेर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी अनीता भदेल पोलिंग बूथ पहुंच कर अपना वोट डाला. बातचीत में भदेल ने कहा कि निश्चित रूप से परीक्षा से पहले हर परीक्षार्थी को थोड़ा सा तनाव रहता है. इस तरह से हर उम्मीदवार को भी चुनाव से पहले थोड़ा तनाव रहता ही है.अब जनता को निर्णय करना है. कांग्रेस से अजमेर दक्षिण क्षेत्र में प्रत्याशी द्रोपदी कोली ने भी अपना वोट डाला. इधर अजमेर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी भी अपने गृह क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए पहुंचे. देवनानी के बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण वोटिंग 20 मिनट तक प्रभावित रहा. ईवीएम की खराबी के चलते वासुदेव देवनानी को भी 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. इधर कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता ने मतदान से पहले मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की फिर मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला. अजमेर उत्तर क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार ज्ञान सारस्वत ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं किशनगढ़ में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी, निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश टांक ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पुष्कर ,ब्यावर,केकड़ी और नसीराबाद में भी प्रत्याशियों ने सुबह 9 बजे से पहले ही वोट डाल दिया.