पुष्कर (अजमेर). केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत की माता मोहन कंवर चंपावतजी पत्नी शंकर सिंह शेखावत का दिल्ली में निधन हो गया था. उसके बाद पिछले सोमवार को जोधपुर के कागा राजपूत श्मशान गृह में अंतिम संस्कार किया गया था.
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत किशनगढ़ एयरपोर्ट से सपरिवार अपनी माता स्वर्गीय मोहन कंवर की अस्थियां लेकर तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे. जहां सरोवर के ब्रह्म घाट पर शेखावत परिवार के पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित हरगोपाल पाराशर ने धार्मिक परंपराओं के अनुसार अस्थियां पवित्र पुष्कर सरोवर में प्रवाहित करवाई.
शेखावत ने अपने पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित की बही में अपने पूर्वजों के नाम देखे और आज की उपस्थिति दर्ज करवाई. इसके बाद शेखावत सड़क मार्ग से किशनगढ़ एयरपोर्ट की ओर निकल गए. केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सपरिवार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किशनगढ़ एयरपोर्ट से नॉन शेड्यूल फ्लाइट के जरिए जोधपुर पहुंचेंगे.
इस दौरान भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, सुरेश रावत सहित जिले के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के पुष्कर कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, थाना प्रभारी महावीर शर्मा सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा.