ETV Bharat / state

अजमेरः केकड़ी में मूसलाधार बारिश..धून्धरी गांव का कटा संपर्क - heavy rain in kekri

अजमेर के केकड़ी शहर में शुक्रवार को 33 एमएम बारिश दर्ज की गई है. शहर में शुक्रवार सुबह से ही तेज गर्जना के साथ बादलों की आवाजाही रही जो दोपहर तक बरस पड़ा.

केकड़ी में मूसलाधार बारिश, Torrential rain in kekri
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:38 PM IST

केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी शहर में शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए रहे जो दोपहर तक बरस पड़े. जिसके बाद 33 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश से सड़के तालाब बन गई और कई जगह पानी भर गया. वहीं कई क्षेत्रों में पानी की निकासी का आभाव भी देखने को मिला. जिससे कई गांवो का सम्पर्क फिर से कट गया है.

केकड़ी में मूसलाधार बारिश

धून्धरी गांव का सम्पर्क उपखण्ड मुख्यालय से पुरी तरह टूट गया है. खारी नदी के उफान पर आने से धून्धरी और टांकावास के बीच रपट फिर से टूट गई है. पिछले सप्ताह खारी नदी के उफान पर आने से पुलिया टूट गई थी. जिसे ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर सही कर दिया था लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर से खारी नदी उफान पर आने से पुलिया फिर टूट गई है.

पढ़ें- जयपुर : सोने के भाव में गिरावट...480 रुपए हुआ सस्ता तो चांदी भी 300 रुपए लुढ़की

धून्धरी और टांकावास के बीच खारी नदी पुलिया पर करीब घुटनों तक पानी भर गया है जिससे आवागमन बाधित हो गया है. वहीं धून्धरी के दूसरी तरफ खाल पर करीब दो फीट से अधिक पानी आ गया है जिससे धून्धरी गांव का दोनों और से सम्पर्क टूट गया है.

केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी शहर में शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए रहे जो दोपहर तक बरस पड़े. जिसके बाद 33 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश से सड़के तालाब बन गई और कई जगह पानी भर गया. वहीं कई क्षेत्रों में पानी की निकासी का आभाव भी देखने को मिला. जिससे कई गांवो का सम्पर्क फिर से कट गया है.

केकड़ी में मूसलाधार बारिश

धून्धरी गांव का सम्पर्क उपखण्ड मुख्यालय से पुरी तरह टूट गया है. खारी नदी के उफान पर आने से धून्धरी और टांकावास के बीच रपट फिर से टूट गई है. पिछले सप्ताह खारी नदी के उफान पर आने से पुलिया टूट गई थी. जिसे ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर सही कर दिया था लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर से खारी नदी उफान पर आने से पुलिया फिर टूट गई है.

पढ़ें- जयपुर : सोने के भाव में गिरावट...480 रुपए हुआ सस्ता तो चांदी भी 300 रुपए लुढ़की

धून्धरी और टांकावास के बीच खारी नदी पुलिया पर करीब घुटनों तक पानी भर गया है जिससे आवागमन बाधित हो गया है. वहीं धून्धरी के दूसरी तरफ खाल पर करीब दो फीट से अधिक पानी आ गया है जिससे धून्धरी गांव का दोनों और से सम्पर्क टूट गया है.

Intro:nullBody:
केकड़ी-शहर में शुक्रवार को 33 एमएम बारिश दर्ज की गई है। शहर में शुक्रवार सुबह से ही तेज गर्जना के साथ बादलों की आवाजाही रही जो दोपहर तक बरस पड़ा। दोपहर बाद हुई बारिश से केकड़ी के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए। बारिश से सड़के तालाब बन गई। बारिश के चलते चारों और पानी ही पानी हो गया है। कई जगह पानी की निकासी के अभाव में पानी भरा रहा। क्षेत्र में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद नदी,नालें फिर से उफान पर है। क्षेत्र की खारी नदी शुक्रवार को फिर से उफान पर आ गई। जिससे कई गांवो का सम्पर्क फिर से कट गया है। धून्धरी गांव का सम्पर्क उपखण्ड़ मुख्यालय से पुरी तरह टूट गया है। खारी नदी के उफान पर आने से धून्धरी व टांकावास के बीच रपट फिर से टूट गई है। ग्रामीणों ने पिछले सप्ताह खारी नदी के उफान पर आने से पुलिया टूट गई थी। जिसे ग्रामीणों ने मिट्टी ड़ालकर सही कर दिया था। लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर से खारी नदी उफान पर आने से वापिस पुलिया टूट गई है। धून्धरी व टांकावास के बीच खारी नदी पुलिया पर करीब घुटनों तक पानी चल रहा है। जिससे आवागमन बंद है। वहीं धून्धरी के दूसरी तरफ खाल पर करीब दो फीट से अधिक पानी आ गया है। जिससे धून्धरी गांव का दोनों और से सम्पर्क टूट गया है। Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.