केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी शहर में शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए रहे जो दोपहर तक बरस पड़े. जिसके बाद 33 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश से सड़के तालाब बन गई और कई जगह पानी भर गया. वहीं कई क्षेत्रों में पानी की निकासी का आभाव भी देखने को मिला. जिससे कई गांवो का सम्पर्क फिर से कट गया है.
धून्धरी गांव का सम्पर्क उपखण्ड मुख्यालय से पुरी तरह टूट गया है. खारी नदी के उफान पर आने से धून्धरी और टांकावास के बीच रपट फिर से टूट गई है. पिछले सप्ताह खारी नदी के उफान पर आने से पुलिया टूट गई थी. जिसे ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर सही कर दिया था लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर से खारी नदी उफान पर आने से पुलिया फिर टूट गई है.
पढ़ें- जयपुर : सोने के भाव में गिरावट...480 रुपए हुआ सस्ता तो चांदी भी 300 रुपए लुढ़की
धून्धरी और टांकावास के बीच खारी नदी पुलिया पर करीब घुटनों तक पानी भर गया है जिससे आवागमन बाधित हो गया है. वहीं धून्धरी के दूसरी तरफ खाल पर करीब दो फीट से अधिक पानी आ गया है जिससे धून्धरी गांव का दोनों और से सम्पर्क टूट गया है.