अजमेर. शहर के क्लॉक टावर थाना इलाके में महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है. महिला ने एक युवक पर उसे नशीली गोली खिलाने और जेवरात की ठगी करने का आरोप लगाया है.
मामाला मदार जेपी नगर का है. यहां रहने वाली निवासी बासु देवी ने बताया कि दोपहर के समय जब वह कैसरगंज के नजदीक से निकल रही थी. इस दौरान दो युवक उसके पीछे आए और कुछ नकली नोट के बंडल उसे जबरदस्ती थमाने लगे. जब महिला ने मना किया तो उसके पास एक युवक और आया और उसने महिला को कहा कि आप यह पैसे ले लो हम आधे आधे बांट लेंगे. लेकिन महिला ने साफ मना कर दिया. आरोप है कि इस इस दौरान उन्होंने महिला को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया. जिसके बाद महिला उनके साथ चलने लगी. इस दौरान युवक ने महिला के जेवरात लूटने की आशंका बताकर जेवरात उतारवाकर अपने बैग में रख लिया.
पुलिस को पीड़ित महिला ने बताया है कि युवक ने उसके हाथ के तीन सोने के कड़े लेकर भाग गए हैं. जिसकी कीमत 1 लाख रुपए है. पीड़ित ने बताया है कि इसके बदले आरोपियों ने उसे नकली नोट के बंडल थमा दिए. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. क्लॉक टावर थानाधिकारी सूर्यभान सिंह ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं ईरानी गैंग द्वारा दी जाती रही है. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.