पुष्कर (अजमेर). प्रदेश भर में मृत कौओं के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. तीर्थ नगरी पुष्कर में भी सोमवार को वन विभाग की टीम को तीन मृत कौओं के मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने मृत कौओं को अपने कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय में सुपुर्द कर दिया.
दरअसल, ये पूरा वाकया कस्बे के बड़ी बस्ती स्थित श्मशान स्थल के पास का है. जहां पास में ही संचालित हो रही गौशाला में एनिमल केयर सोसाइटी के अध्यक्ष हेमंत रायता ने तीन अलग-अलग स्थानों पर मृत कौओं के मिलने की सूचना वन विभाग को दी. जिस पर रेंजर देशराज और वन विभाग की टीम ने मृत कौओं की पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए पुष्कर के राजकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्सकों को सौंप दिया.
पढ़ें- साइबर ठगों ने फास्ट टैग के नाम पर ठगी करने की रची साजिश..पुलिस ने ऐसे मंसूबों पर फेरा पानी
गौरतलब है कि ये पहला मौका है जब पुष्कर कस्बे में मृत कौए मिले हैं. प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद अजमेर जिले में विभिन्न स्थानों पर मृत कौओं के मिलने से वन विभाग और पशुपालन विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही इनके बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि हो पाएगी.