अजमेर. ऐतिहासिक आनासागर बारादरी पर घूमने आने वाले शहरी और बाहर से आने वाले पर्यटक मरी मछलियों की दुर्गंध से काफी परेशान नजर आने लगे हैं. वैशाली नगर की ओर से पृथ्वीराज मार्ग जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की ओर से आने जाने वाले शहर वासियों को सुभाष उद्यान के सामने से निकलना भी अब दूभर हो चुका है. नगर निगम को इस बाबत पूर्व क्षेत्रीय निवासियों को व्यापारियों की ओर से भी अवगत कराए जाने के बावजूद कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है.
बता दें कि गत दिनों सिंचाई विभाग की और से आनासागर के गेट खोल दिए गए थे. इस दौरान पानी के साथ-साथ हजारों की संख्या में मछलियां भी बाहर निकल कर आ गईं. कुछ समय पहले विभाग ने एक बार फिर से गेट बंद कर दिए. गेट बंद होने के कारण चैनल में पानी काफी कम हो गया और हजारों की संख्या में मछलियां मरने लगीं. इससे क्षेत्र में चारों और दुर्गंध ही दुर्गंध फैल गई है. जिससे आमजन को परेशानी हो रही है.
यह भी पढ़ें: 20 साल की बेटी को 3 लाख में बेच गए माता-पिता, युवक ने खरीदकर रचाई जबरन शादी
दुर्गंध के चलते लोगों का आनासागर बारादरी के पास से भी निकलना दूभर हो चुका है प्रातः काल सुभाष उद्यान घूमने आने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं. इस मुद्दे पर नगर निगम के उपमहापौर ने ईटीवी भारत से कहा जो भी व्यक्ति दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. डिप्टी मेयर जैन ने कहा कि काफी संख्या में मछलियों की मौत हुई है. हालांकि इसके कारण का पता लगाया जा रहा है. दुर्गंध से भी लोग काफी परेशान है. सफाई कर्मचारियों को सफाई कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. एस्केप चैनल अचानक क्यों बंद किया गया, इस पर भी अधिकारियों से बातचीत की जाएगी.