अजमेर . प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लगी है. इसी बीच नगर निगम की ओर से अभियान चलाकर अवैध निर्माण और आवासीय भूखंड पर व्यवसाय निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. नगर निगम उन भवनों को सीज कर रहा है जो आवासीय नक्शे पर व्यवसायीकरण कर रहे हैं.
इसी के तहत मंगलवार को केसरगंज स्थित निर्माणाधीन दुकानों को निगम ने सीज किया और भवन पर नोटिस चस्पा कर दिया. नगर निगम की टीम अपने विभागीय दस्ते के साथ केसरगंज स्थित बाबू मोहल्ले पहुंची. जहां नेमीचंद और उनके पुत्रों की ओर से बनाई जा रही दुकानों को सीज किया गया.
वहीं दुकान मालिकों ने आरोप लगाया कि उनका व्यवसायिक नक्शा पास है और इस पर कोर्ट ने 18 अप्रैल तक स्टे लगाया गया है. इसके बावजूद भी निगम ने कड़े रवैये को अपनाते हुए बिना नोटिस दिए सीज की कार्रवाई की है.
नगर निगम के अधिकारी ने कहा कि आवासीय भूमि पर व्यवसाय कार्य करने को लेकर पहले से ही नोटिस दिया गया था. इसके बावजूद भवन निर्माण करवाया गया और इस पर कोर्ट का कोई स्टे नहीं है. जिसके बावजूद भी यह कार्रवाई की गई है. स्टे की कॉपी दिखाने की बात कही लेकिन दुकान मालिकों ने दिखाया नहीं है.