ETV Bharat / state

अजमेरः जन्माष्टमी पर्व पर मंदिरों में नहीं सजेगी झांकियां

अजमेर जिले के केकड़ी उपखंड में जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिरों में होने वाली भीड़ को देखते हुए सोमवार को विभिन्न मंदिर पुजारियों और समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार कोरोना की वजह से मंदिरों में भीड़ ना जुट पाए.

ajmer news, etv bharat hindi news
मंदिरों में नहीं सजेगी झांकियां
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 8:58 PM IST

केकड़ी (अजमेर). जिले में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सतर्क है. कोरोना पर रोकथाम को लेकर भीड़ इकट्ठी ना हो इसको लेकर प्रशासन गंभीर है. जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिरों में होने वाली भीड़ को देखते हुए सोमवार को उपखंड़ कार्यालय में विभिन्न मंदिर पुजारियों और समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित हुई.

मंदिरों में नहीं सजेगी झांकियां

बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार कोरोना की वजह से मंदिरों में भीड़ ना जुट पाए. इसके लिए मंदिर पुजारी और समितियों के अध्यक्षों को पाबंद किया गया. उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर समितियां मंदिर के बाहर से ही श्रृद्धालुओं को दर्शन कराकर लौटा दें. इसके अलावा दर्शनों के लिए मंदिर के बाहर टीवी लगा दें. जिससे श्रृद्धालु मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर सके.

पढ़ेंः जयपुर: कोरोना काल में फीकी पड़ी जन्माष्टमी, 303 साल बाद नहीं निकलेगी शोभायात्रा

उन्होंने पुजारियों और समिति के अध्यक्षों को निर्देशित किया कि इस बार मंदिरों में किसी तरह की झांकी ना सजाएं. बैठक में मंदिरो में भीड़ ना उमड़े इस पर भी चर्चा की गई. बैठक में पुजारियों और मंदिर समिति के अध्यक्षों ने कहा कि जन्माष्टमी पर्व पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की पालना जरुर हो. जन्माष्टमी पर्व पर शाम 5 बजे से रात तक शहर के विभिन्न मंदिर इलाकों और बाजारों में वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. इसके लिए बाजार में बेरिकेटिंग की जाएगी.

वहीं पुलिस का बल भी तैनात किया जाएगा. बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा, थानाधिकारी बृजेश मीणा, नायब तहसीलदार श्रवण सिंह सहित मंदिर पुजारी रामेश्वर पाराशर मौजूद रहे.

केकड़ी (अजमेर). जिले में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सतर्क है. कोरोना पर रोकथाम को लेकर भीड़ इकट्ठी ना हो इसको लेकर प्रशासन गंभीर है. जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिरों में होने वाली भीड़ को देखते हुए सोमवार को उपखंड़ कार्यालय में विभिन्न मंदिर पुजारियों और समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित हुई.

मंदिरों में नहीं सजेगी झांकियां

बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार कोरोना की वजह से मंदिरों में भीड़ ना जुट पाए. इसके लिए मंदिर पुजारी और समितियों के अध्यक्षों को पाबंद किया गया. उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर समितियां मंदिर के बाहर से ही श्रृद्धालुओं को दर्शन कराकर लौटा दें. इसके अलावा दर्शनों के लिए मंदिर के बाहर टीवी लगा दें. जिससे श्रृद्धालु मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर सके.

पढ़ेंः जयपुर: कोरोना काल में फीकी पड़ी जन्माष्टमी, 303 साल बाद नहीं निकलेगी शोभायात्रा

उन्होंने पुजारियों और समिति के अध्यक्षों को निर्देशित किया कि इस बार मंदिरों में किसी तरह की झांकी ना सजाएं. बैठक में मंदिरो में भीड़ ना उमड़े इस पर भी चर्चा की गई. बैठक में पुजारियों और मंदिर समिति के अध्यक्षों ने कहा कि जन्माष्टमी पर्व पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की पालना जरुर हो. जन्माष्टमी पर्व पर शाम 5 बजे से रात तक शहर के विभिन्न मंदिर इलाकों और बाजारों में वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. इसके लिए बाजार में बेरिकेटिंग की जाएगी.

वहीं पुलिस का बल भी तैनात किया जाएगा. बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा, थानाधिकारी बृजेश मीणा, नायब तहसीलदार श्रवण सिंह सहित मंदिर पुजारी रामेश्वर पाराशर मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.