ETV Bharat / state

अजमेर: सावित्री राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रों ने उकेरा मांडना, लोक संस्कृति को ना भूलने का दिया संदेश - Ajmer hindi news

अजमेर के सावित्री राजकीय कन्या महाविद्यालय की कला संकाय की छात्राओं ने कॉलेज की दीवार पर मांडना उकेरा है. छात्राओं का कहना है कि आज के दौर में मांडना कला गुम हो गई है. उनका कॉलेज के दीवारों पर मांडना उकेर कर यह प्रयास किया है कि लोग अपनी संस्कृति ना भूले.

Ajmer news, राजस्थान हिंदी न्यूज
मांडना उकेर लोक संस्कृति ना भूलना का संदेश
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 9:46 AM IST

अजमेर. राजस्थान में एक समय था जब घरों की दीवारों और आंगन को मांडना से सजाया जाता था लेकिन आधुनिक चकाचौंध में मांडना कला गुम होगी है. सावित्री राजकीय कन्या महाविद्यालय की कला संकाय की छात्राओं ने अपने कॉलेज की बाहरी दीवारों पर राजस्थान की प्राचीन लोक कला मांडना उकेर कर लोगों को गुम हो रही मांडना कला को बचाने का संदेश दिया.

अजमेर में छात्राओं ने कॉलेज की दीवार पर मांडना उकेरा

अजमेर को स्वच्छ, हरित और सुंदर बनाने के लिए प्रशासन की ओर से प्रयास किये जा रहे है. इसके लिए कलाकार, एनजीओ सहित विभिन्न संगठनों को भी जोड़ा जा रहा है. इस कड़ी में सावित्री राजकीय कन्या महाविद्यालय की कला संकाय की छात्राओं की कार्यशाला आयोजित की गई है. छात्राओं ने कॉलेज के बाहर की दीवारों पर पारंपरिक लोक कला मांडना उकेरी. छात्राओं ने बताया कि मांडना राजस्थान की लोक संस्कृति का कभी अहम हिस्सा थी लेकिन आज के दौर में मांडना कला गुम हो गई है.

Ajmer news, राजस्थान हिंदी न्यूज
अजमेर में छात्राओं ने कॉलेज की दीवार पर मांडना उकेरा

यह भी पढ़ें. ख्वाजा गरीब नवाज का 809वां उर्स छोटे कुल की रस्म के साथ संपन्न

कार्यशाला में कॉलेज की दीवार पर मांडणा बनाकर आमजन को संदेश दिया जा रहा है कि वह अपनी लोक संस्कृति को ना भूलें. उन्होंने बताया कि मांडना की कई विधियां है. छात्राओं ने कॉलेज की दीवार पर विभिन्न प्रकार के मांडणा को पारंपरिक तरीके से ही उकेरा है. उन्होंने कहा कि कॉलेज की दीवार को आकर्षक और सुंदर बनाने के साथ-साथ आमजन को मांडना कला के प्रति जानकारी और जागरूकता करने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई है.

अजमेर. राजस्थान में एक समय था जब घरों की दीवारों और आंगन को मांडना से सजाया जाता था लेकिन आधुनिक चकाचौंध में मांडना कला गुम होगी है. सावित्री राजकीय कन्या महाविद्यालय की कला संकाय की छात्राओं ने अपने कॉलेज की बाहरी दीवारों पर राजस्थान की प्राचीन लोक कला मांडना उकेर कर लोगों को गुम हो रही मांडना कला को बचाने का संदेश दिया.

अजमेर में छात्राओं ने कॉलेज की दीवार पर मांडना उकेरा

अजमेर को स्वच्छ, हरित और सुंदर बनाने के लिए प्रशासन की ओर से प्रयास किये जा रहे है. इसके लिए कलाकार, एनजीओ सहित विभिन्न संगठनों को भी जोड़ा जा रहा है. इस कड़ी में सावित्री राजकीय कन्या महाविद्यालय की कला संकाय की छात्राओं की कार्यशाला आयोजित की गई है. छात्राओं ने कॉलेज के बाहर की दीवारों पर पारंपरिक लोक कला मांडना उकेरी. छात्राओं ने बताया कि मांडना राजस्थान की लोक संस्कृति का कभी अहम हिस्सा थी लेकिन आज के दौर में मांडना कला गुम हो गई है.

Ajmer news, राजस्थान हिंदी न्यूज
अजमेर में छात्राओं ने कॉलेज की दीवार पर मांडना उकेरा

यह भी पढ़ें. ख्वाजा गरीब नवाज का 809वां उर्स छोटे कुल की रस्म के साथ संपन्न

कार्यशाला में कॉलेज की दीवार पर मांडणा बनाकर आमजन को संदेश दिया जा रहा है कि वह अपनी लोक संस्कृति को ना भूलें. उन्होंने बताया कि मांडना की कई विधियां है. छात्राओं ने कॉलेज की दीवार पर विभिन्न प्रकार के मांडणा को पारंपरिक तरीके से ही उकेरा है. उन्होंने कहा कि कॉलेज की दीवार को आकर्षक और सुंदर बनाने के साथ-साथ आमजन को मांडना कला के प्रति जानकारी और जागरूकता करने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.