नसीराबाद (अजमेर). लोरी रोड पर दूरसंचार विभाग के कार्यलय के सामने लगी केबिनों को हटाने पहुंचे छावनी परिषद अतिक्रमण हटाओ दस्ते को अतिक्रमणकारियों का विरोध झेलना पड़ा. एक केबिनधारी की ओर से अपने ही ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया गया, जिसके बाद इलाके के लोगों में दस्ते के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा.
वहीं, सूचना मिलते ही छावनी परिषद अधिशासी अधिकारी अरविंद नेमा बातचीत के लिये मौके पर पहुंचे, लेकिन केबिनधारी युवक और उसके परिवार ने जमकर विरोध किया. केबिनधारी युवक की ओर से ईओ के सामने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया गया, जिस पर युवक को छावनी परिषद ईओ ने अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे, जिसके बाद केबिनधारी युवक के परिजनों ने ईओ की गाड़ी के आगे खड़ा होकर रास्ता रोक दिया. वहीं, आक्रोशित परिवार सड़क के बीच में बैठ कर मार्ग बाधित कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई.
जानकारी के अनुसार छावनी परिषदकर्मी जेसीबी लेकर दूरसंचार विभाग के कार्यालय के सामने लोरी रोड पर लगी केबिनों को हटाने पहुंचे, जिस पर केबिनधारियों ने छावनी परिषद की कार्रवाई का जमकर विरोध किया, जिसके बाद छावनी परिषदकर्मियों को कार्रवाई रोकनी पड़ी.
यह भी पढ़ेंः पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौसी के घर में 3 दिन में 2 बार घुसे चोर
केबिनधारी ने बताया की उनकी केबिन काफी समय से लगी है. वो सड़क से भी काफी दूरी पर है, फिर भी छावनी परिषद को किराया देने को तैयार हैं, लेकिन छावनी परिषद उन्हें परेशान कर रहा है. सूचना देने पर जब छावनी परिषद ईओ अरविंद नेमा बातचीत करने के लिये मौके पर पहुंचे, तो आक्रोशित केबिनधारीयों में से एक केबिनधारी की ओर से अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास करने से माहौल गरमा गया.
ईओ अरविन्द नेमा उक्त युवक को छावनी परिषद कर्मियों के साथ भारी मशक्कत कर अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाने से केबिनधारी के परिवार की महिलाए और पुरुष ईओ की गाड़ी के आगे खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे. वहीं, केबिनधारी युवक संजय ने सफाई अधीक्षक आशीष शर्मा पर गाड़ी में बैठाकर ले जाने के दौरान मारपीट का आरोप लगाया है.