अजमेर. बीती रात को पुलिस और तस्करों के बीच फायरिंग में शहीद हुए पुलिस सिपाही किशनगढ़ निवासी पवन नुवाद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. शहीद पवन के मासूम पुत्र ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान पवन नुवाद अमर रहे के नारों से आसमान गूंज उठा. वहीं उनकी इस शहादत से परिवार ही नहीं पूरे प्रदेश की आंखें नम हैं.
इस दौरान अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक, भाजपा युवा नेता विकास चौधरी उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, एसपी जगदीश शर्मा सहित जनप्रतिनिधि सहित पुलिस के आला अधिकारी ने पुष्प चक्र चढ़ाकर वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं दूसरी तरफ उनके जाने से घर में मातम पसरा हुआ है. जहां पिता को बेटे की शहादत पर गर्व था, तो वहीं उनके जाने का गम भी है.
शहीद बेटे का शव जैसे ही पैतृक घर पहुंचा, मां का कलेजा फट पड़ा और पिता का दिल रो पड़ा. अपने लाल के शव को देखकर परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. जिसकी वजह से मां बार-बार बेहोश भी हो गई. यही नहीं, अपने वीर सपूत की एक झलक देखने के उत्साह में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
शहीद पुलिस जवान पवन नुवाद को देखने और उनकी शहादत को सलाम करने के लिए शहर की सड़कों पर लोगों की लाइन लगी हुई थी. श्मशान घाट पर अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि खड़े होने तक की जगह नहीं थी. लोग छतों पर से शहीद के दर्शन करना चाहते थे. देश पर कुर्बान होने वाले पवन नुवाद की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे.
पढ़ें- जयपुर: रिश्वतखोरी के आरोपी आरएएस अधिकारी निलंबित, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
जानकारी के अनुसार, कोटड़ी थाना पुलिस कस्बे में श्रीचारभुजा नाथ मंदिर के पास नाकाबंदी कर रही थी. इस दौरान दो पिकअप जीप और दो स्कॉर्पियो कार तेज गति से आई. पुलिस जाप्ते ने दोनों गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया तो कार में सवार बदमाशों ने पुलिस जाप्ते पर फायरिंग कर दी. इसमें पुलिस कांस्टेबल ओंकार रायका के सीने में गोली लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. उसको कोटडी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सिपाही की मौत के बाद भीलवाड़ा पुलिस एक्शन में आई और जिले भर में नाकाबंदी करवाई.
बदमाश फिर रायला थाने की नाकाबंदी तोड़ भागे. इसमें थाने के सिपाही पवन को गोली लगी. गंभीर घायल सिपाही को रायला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई. जिले भर की पुलिस बदमाशों के पीछे लगी है. खुद आईजी एस सेंगथिर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एसपी विकास शर्मा ने मोर्चा सम्भाल रखा है.