ETV Bharat / state

Sensational Incident in Kekri : छोटे भाई ने ही अपने बड़े भाई को उतारा था मौत के घाट, वजह जान चौंक जाएंगे... - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के केकड़ी से एक हैरान करने वाली खबर (Sensational Incident in Kekri) सामने आई है, जहां एक भाई ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया था. इसके पीछे की कहानी जान हर कोई हैरान है. यहां जानिए पूरा माजरा...

Sensational Incident in Kekri
छोटे भाई ने ही अपने बड़े भाई को उतारा था मौत के घाट
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 8:44 PM IST

केकड़ी. राजस्थार में अजमेर जिले के केकड़ी के मेवदाकलां गांव में छोटे भाई ने ही अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतारा था. हत्या की वजह देवर और भाभी के बीच पिछले कुछ माह से चल रहा प्रेम-संबंध था, जिसकी जानकारी बड़े भाई को हो गई थी. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए (Police Busted Ajmer Murder Case) हत्या के आरोपी छोटे भाई मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, भाभी के इश्क में एक देवर इतना दीवाना हुआ कि अपने ही बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया था और मामले की छानबीन शुरू की थी. पुलिस को देवर-भाभी के बीच अवैध संबंध का पता चला तो देवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिससे पूरे हत्याकांड से पर्दा उठ गया. बता दें कि बुधवार को देर रात को मेवदकलां के जंगल में देवराज गुर्जर पुत्र घीसालाल गुर्जर का शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी देवराज गुर्जर के भाई मुकेश को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.

पुलिस टीम ने तीसरे दिन ही घटना का खुलासा कर दिया. पूछताछ में पता चला मुकेश ने अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध के चलते (Police Busted Ajmer Murder Case) बड़े भाई को जंगल में बुलाकर कुल्हाड़ी से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया. आरोपी मुकेश उर्फ अमीन पिछले एक महिने से अपने भाई की हत्या की योजना बना रहा था. बुधवार को जब उसने योजना बनाकर अपने भाई को काजरी नाड़ी में स्थित सुनसान जंगल में लकड़ियां काटने को बोला और उसका कर्जा चुकाने के लिए 15 हजार रुपए देने की भी बात कही तो बड़ा भाई देवराज छोटे भाई की बातों में आ गया.

पढ़ें : Govind Kanjar Murder Case: थप्पड़ मारने पर ठेकेदार का ईगो हर्ट हुआ तो चाकुओं से गोद डाला था, पांच आरोपी गिरफ्तार

फिर दोनों कुल्हाड़ी लेकर गांव से जंगल में चले गए और उसके बाद जंगल से सीधे चैसला काॅलोनी की तरफ चले गए. रास्ते में सुनसान जगह पर मुकेश रुक गया और अपने बड़े भाई को शराब लेने के लिए भेज दिया. इस दौरान मुकेश बबूलों की ओट में घुस गया, ताकि उसे कोई देख न ले. देवराज के शराब लेकर आने के बाद दोनों काजरी नाड़ी की तरफ वापिस आ गए, जहां पर मुकेश अपने बड़े भाई को लकड़ी काटने की बात कहकर कुल्हाड़ी लेकर बैठ गया. वहीं, देवराज शराब पीने लग गया. इसके बाद छोटे भाई ने सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए कुल्हाड़ी से वार कर अपने ही भाई की हत्या कर दी. हत्या के बाद मुकेश ने मृतक के मोबाइल व कुल्हाड़ी को मौके पर छोड़कर जंगल के रास्ते केकड़ी आ गया.

शाम को मुकेश अपने घर गया और अपने भाई के बारें में पूछने लगा. इसके बाद अपने परिजनों के साथ मृतक की तलाश करने का नाटक किया, ताकि किसी को कोई पता न चल पाए. पूछताछ में मुकेश ने कबूल किया कि उसकी शादीशुदा पत्नी का विवाह विच्छेद हो चुका है. मुकेश का पिछले एक महीने से अपनी भाभी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मुकेश पर पिछले दिनों शक होने पर उसके भाई देवराज ने उसे काफी डांट-फटकार लगाते हुए अपनी पत्नी के मोबाइल में मुकेश का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था, ताकि वह बात न कर पाए. भाभी से बातचीत बंद होने के बाद मुकेश ने अपने बड़े भाई को ठिकाने लगाने की योजना बनाई.

पढ़ें : अलवर में युवक का अपहरण कर लाठी-डंडों से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पूछताछ में पता चला कि अपने भाई को मारकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना बताकर मुकेश भाभी को पत्नी बनाना चाहता था. इसके चलते ही आरोपी ने एक सप्ताह पहले अपने भाई देवराज की 8 लाख रुपये की जीवन पाॅलिसी कराई थी. भाई की हत्या को अज्ञात व्यक्ति द्वारा करना बताकर वह 8 लाख रुपये की राशि भी प्राप्त करना चाहता था और जमीन जायदाद का अकेला वारिस बनना चाहता था. लेकिन पुलिस की निगाह से वह बच नहीं पाया.

केकड़ी. राजस्थार में अजमेर जिले के केकड़ी के मेवदाकलां गांव में छोटे भाई ने ही अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतारा था. हत्या की वजह देवर और भाभी के बीच पिछले कुछ माह से चल रहा प्रेम-संबंध था, जिसकी जानकारी बड़े भाई को हो गई थी. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए (Police Busted Ajmer Murder Case) हत्या के आरोपी छोटे भाई मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, भाभी के इश्क में एक देवर इतना दीवाना हुआ कि अपने ही बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया था और मामले की छानबीन शुरू की थी. पुलिस को देवर-भाभी के बीच अवैध संबंध का पता चला तो देवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिससे पूरे हत्याकांड से पर्दा उठ गया. बता दें कि बुधवार को देर रात को मेवदकलां के जंगल में देवराज गुर्जर पुत्र घीसालाल गुर्जर का शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी देवराज गुर्जर के भाई मुकेश को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.

पुलिस टीम ने तीसरे दिन ही घटना का खुलासा कर दिया. पूछताछ में पता चला मुकेश ने अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध के चलते (Police Busted Ajmer Murder Case) बड़े भाई को जंगल में बुलाकर कुल्हाड़ी से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया. आरोपी मुकेश उर्फ अमीन पिछले एक महिने से अपने भाई की हत्या की योजना बना रहा था. बुधवार को जब उसने योजना बनाकर अपने भाई को काजरी नाड़ी में स्थित सुनसान जंगल में लकड़ियां काटने को बोला और उसका कर्जा चुकाने के लिए 15 हजार रुपए देने की भी बात कही तो बड़ा भाई देवराज छोटे भाई की बातों में आ गया.

पढ़ें : Govind Kanjar Murder Case: थप्पड़ मारने पर ठेकेदार का ईगो हर्ट हुआ तो चाकुओं से गोद डाला था, पांच आरोपी गिरफ्तार

फिर दोनों कुल्हाड़ी लेकर गांव से जंगल में चले गए और उसके बाद जंगल से सीधे चैसला काॅलोनी की तरफ चले गए. रास्ते में सुनसान जगह पर मुकेश रुक गया और अपने बड़े भाई को शराब लेने के लिए भेज दिया. इस दौरान मुकेश बबूलों की ओट में घुस गया, ताकि उसे कोई देख न ले. देवराज के शराब लेकर आने के बाद दोनों काजरी नाड़ी की तरफ वापिस आ गए, जहां पर मुकेश अपने बड़े भाई को लकड़ी काटने की बात कहकर कुल्हाड़ी लेकर बैठ गया. वहीं, देवराज शराब पीने लग गया. इसके बाद छोटे भाई ने सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए कुल्हाड़ी से वार कर अपने ही भाई की हत्या कर दी. हत्या के बाद मुकेश ने मृतक के मोबाइल व कुल्हाड़ी को मौके पर छोड़कर जंगल के रास्ते केकड़ी आ गया.

शाम को मुकेश अपने घर गया और अपने भाई के बारें में पूछने लगा. इसके बाद अपने परिजनों के साथ मृतक की तलाश करने का नाटक किया, ताकि किसी को कोई पता न चल पाए. पूछताछ में मुकेश ने कबूल किया कि उसकी शादीशुदा पत्नी का विवाह विच्छेद हो चुका है. मुकेश का पिछले एक महीने से अपनी भाभी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मुकेश पर पिछले दिनों शक होने पर उसके भाई देवराज ने उसे काफी डांट-फटकार लगाते हुए अपनी पत्नी के मोबाइल में मुकेश का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था, ताकि वह बात न कर पाए. भाभी से बातचीत बंद होने के बाद मुकेश ने अपने बड़े भाई को ठिकाने लगाने की योजना बनाई.

पढ़ें : अलवर में युवक का अपहरण कर लाठी-डंडों से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पूछताछ में पता चला कि अपने भाई को मारकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना बताकर मुकेश भाभी को पत्नी बनाना चाहता था. इसके चलते ही आरोपी ने एक सप्ताह पहले अपने भाई देवराज की 8 लाख रुपये की जीवन पाॅलिसी कराई थी. भाई की हत्या को अज्ञात व्यक्ति द्वारा करना बताकर वह 8 लाख रुपये की राशि भी प्राप्त करना चाहता था और जमीन जायदाद का अकेला वारिस बनना चाहता था. लेकिन पुलिस की निगाह से वह बच नहीं पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.