नसीराबाद (अजमेर). कबाड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की घटना मंगलवार दोपहर की है. घटना नसीराबाद उपखंड के रामसर गांव की है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
मंगलवार को श्रीनगर रोड स्थित एक कबाड़ी के गोदाम से अचानक आग की लपटें उठने लगी. आग की लपटें देखकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए. ग्रामीणों ने घटना की सूचना रामसर थाने में दी. जिसके बाद चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे. अजमेर से 2 और नसीराबाद से 1 दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
पढ़ें: अजमेर: केसरगंज इलाके में मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग
रामसर गांव के मुराद और मुख्तियार के गोदामों में कबाड़ी का सामान पड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि 25 क्विंटल मोटरसाइकिल की खराब बैटरियों का कचरा और 60 हजार से ज्यादा स्टील के बर्तन सहित दूसरा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने गोदाम से कुछ दूरी पर बंधे 15 बकरों को बचा लिया. आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि कबाड़ी के सामान में शायद कुछ ज्वलनशील पदार्थ पड़े होंगे जिसके कारण आग लग गई होगी.
गर्मियों के दिनों में अक्सर आग की घटनाएं सामने आती रहती हैं. 2017 में दुनिया भर में 9 मिलियन (तकरीबन 90 लाख) आग लगने की घटनाएं हुई थी. जिसमें 1.2 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई. जिसमें से भारत में 1.6 मिलियन घटनाएं आग लगने की हुई थी. जिसमें 27027 लोगों की मौत हुई थी. दुनिया में आग लगने से होने वाली हर पांचवी मौत भारत में होती है. 1990 से 2017 तक भारत में आग लगने से होने वाले हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या में 30 प्रतिशत तक की कमी हुई है.