ब्यावर (अजमेर). सिंधु सेवा समिति की ओर से मंगलवार को शहीद हेमू कालाणी का शहीद दिवस मनाया गया. इस दौरान समिति की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शहीद दिवस के मौके पर नंद नगर स्थित झूलेलाल मंदिर से एक रैली भी निकाली गई.
रैली को प्रेम प्रकाश आश्रम के संत शंभूलाल सांई और हरिओम सत्संग की दादी गंगा बसन्दानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल सभी लोग शहीद हेमू कालाणी अमर रहे.. के नारे लगाए. प्रेम प्रकाश आश्रम से शुरू हुई रैली चांग चितार रोड, चांग गेट, पाली बाजार, भारत माता सर्किल, अजमेरी गेट, भगत चैराहा होते हुए पटेल स्कूल पहुंचकर संपन्न हुई.
रैली के बाद श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के प्रदेश मंत्री डॉ. प्रदीप गेहानी ने प्रमुख अतिथी के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने शहीद हेमू कालाणी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.
इस दौरान वक्ताओं ने शहीद के जीवन से प्रेरणा लेकर लोगों को देशहित के लिए कार्य करने का आव्हान किया. इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया.
यह भी पढ़ें- म्हारी बेटियां बेटों से कम हैं केः ग्यारसी जोधावत ने मजबूत इरादों के सहारे एथेलेटिक्स में जीता गोल्ड मेडल
कार्यक्रम में गोपाल मंघानी, नरेन्द्र भोजवानी, प्रेम नारायण तोलानी सहित कई उपस्थित रहे. इसी क्रम में झूलेलाल सेवा समिति की ओर से शहीद दिवस पर गौ और वृद्धा सेवा का संकल्प लिया गया. समिति के कमल चचलानी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के तहत मंगलवार सुबह मसूदा रोड स्थित गौशाला में गौ माता को हरा चारा खिलाया गया.