केकड़ी (अजमेर). निकटवर्ती ग्राम बघेरा में प्रदेश सरकार की निरोगी राजस्थान योजना के तहत रविवार को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बघेरा चिकित्सालय जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने और नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई.
कार्यक्रम के तहत राजकीय चिकित्सालय बघेरा के चिकित्सक ने विभिन्न रोगों की जानकारी देते हुए बचाव के उपाय भी बताए. इस दौरान कांग्रेस नेता केसरलाल चौधरी ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने वह नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई.
पढ़ें- जयपुर में CAA Protest आज, इंटरनेट सेवा बंद...नहीं चलेंगी मेट्रो और लो फ्लोर बसें
उन्होने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्वास्थ्य जागरूकता रैली बघेरा के विभिन्न मोहल्लों से होती हुई पुनः चिकित्सालय पहुंचकर समाप्त हुई. कार्यक्रम के दौरान राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर पूरण चंद खाती, कांग्रेस नेता कैलाश चौधरी, इकाई अध्यक्ष ओम प्रकाश सुवालका, संदीप पाठक, एडवोकेट लेंसी झंवर, वीरेंद्र भाटी, ओम प्रकाश माली, शंकर पवार, मंसूर सहित कई लोग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे.