किशनगढ़ (अजमेर). किशनगढ़ के रविंद्र रंगमंच मैदान पर सोमवार को किशनगढ़ सोशल सेवा संस्थान की ओर से बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसका मंच उस वक्त अखाड़े में तब्दील हो गया, जब फाइनल विजेता को लेकर आयोजकों ने इसकी घोषणा की.
बता दें, कि एक पक्ष आयोजकों द्वारा घोषित किए गए विजेता को लेकर भिड़ गया और देखते ही देखते मंच पर लात-घूंसे चल पड़े. वहीं कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियां भी तोड़ी गईं. अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. प्रतियोगिता देखने आए खेल प्रेमी इस घटनाक्रम को देख भाग गए.
सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया गया. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में कार्यक्रम को समाप्त करवाया गया. किशनगढ़ सोशल सेवा संस्थान के तत्वावधान में सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन रविंद्र रंगमंच मैदान पर कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : अलविदा 2019 : राजस्थान पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा साल
इसी कड़ी में सोमवार को बॉडी बिल्डिंग का आयोजन किया गया, लेकिन खेल भावना के विपरीत इसमें गलत तरीके से विजेता की घोषणा के आरोप के बाद बवाल खड़ा हो गया. बहरहाल मदनगंज थाना पुलिस दोनों पक्षों से समझाइश कर रही है.