अजमेर. आरपीएससी ने आरएएस प्री परीक्षा (प्रारंभिक) 2023 की मॉडल उत्तर कुंजी जारी कर दी है. आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परीक्षा 1 अक्टूबर को आयोजित हुई थी. उन्होंने बताया कि आपत्ति आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम के अनुसार ही प्रविष्टि करनी होगी. परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. अभ्यर्थी इसके लिए आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें. वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने पर आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है तो उन पर कोई विचार नहीं होगा.
आपत्ति दर्ज करने का शुल्क और प्रक्रिया : आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है. अभ्यार्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन ऑब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपये (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कल आपत्ति शुल्क ई-मित्र किओस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज करवाया जा सकेगा. शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी. आयोग की ओर से शुल्क वापस लौटने का प्रावधान नहीं है. आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी.
पढ़ें : प्रविष्टिRAS Pre exam 2023 के अभ्यर्थियों के लिए आयोग की एडवाइजरी, भ्रामक सूचना पर नहीं करें विश्वास
यहां ऑनलाइन ही होगी दर्ज : ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 2 से 4 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी. निर्धारित समय के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियों स्वीकार नहीं होगी. आपत्तियां केवल एक ही बार ली जाएंगी. इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाइयां होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं.