केकड़ी (अजमेर). अजमेर-कोटा राजमार्ग पर अजगरा गांव के निकट एक कार व रोडवेज बस में भिड़ंत (car and bus collide in ajmer) हो गई. हादसे में एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए. घायलों को केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा कार चालक के ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ है.
जानकारी के अनुसार सरवाड़ निवासी शिवजीराम अपने पुत्र रविराज व भतीजे देवराज के साथ केकड़ी में कार की मरम्मत कराकर वापस सरवाड़ लौट रहे थे. इस बीच अजगरा के पास रोडवेज बस और कार के बीच टक्कर हो गई. हादसे में रविराज, शिवजीराम देवराज गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद अजमेर-कोटा मार्ग पर आधे घंटे तक जाम लगा रहा. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मुआयना किया.
पढ़ें. Theft In Jaipur: मकान से चोरी हुआ 78 तोला सोना, वारदात के 21 महीने बाद लगी भनक
देवराज का जेईएन में हुआ है चयन
हादसे में घायल देवराज का चयन जेईएन भर्ती में हुआ है. वह उसके बड़े पिता व भाई के साथ जयपुर जाने के लिए केकड़ी आया था. जयपुर में उसे पुलिस वेरिफिकेशन जमा कराना था.
रोडवेज बस से दूसरा हादसा
केकड़ी क्षेत्र में मंगलवार को रोडवेज बस से दो हादसे हुए हैं. पहला हादसा जयपुर-भीलवाड़ा मार्ग पर कादेड़ा गांव के पास हुआ जहां पर रोडवेज बस व पिकअप के बीच टक्कर होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरी घटना अजमेर-कोटा राजमार्ग पर अजगरा के पास हुई जिसमें रोडवेज व अल्टो कार के बीच हुई भिड़न्त में तीन लोग गंभीर घायल हो गए.