पुष्कर (अजमेर). गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच बीते एक सप्ताह से चल रहे हवाई हमलों को देखते हुए पुष्कर स्थित इजराइलियों के धर्मस्थल खबाद हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आरएसी के सशस्त्र जवान 24 घंटे इस धर्मस्थल के बाहर पहरा दे रहे हैं.
पढ़ें- आसाराम की हुई एंडोस्कोपी, पुणे से आई भक्त बोली- एक दिन मंत्री-संतरी पांव पड़ेंगे
24 घंटे सशस्त्र जवान तैनात
पुष्कर थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि खबाद हाउस की सुरक्षा में 24 घंटे सशस्त्र जवान तैनात रहते हैं. समय-समय पर पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करते रहते हैं. वर्तमान में इजरायल और हमास के बीच हवाई हमलों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है. सोमवार को पुष्कर थाने के सब इंस्पेक्टर भोपाल सिंह ने पुलिस जवानों के साथ मिलकर हालातों का जायजा लिया.
गौरतलब है कि पुष्कर कस्बा वर्षों से आतंकवादियों के निशाने पर रहा है. तीर्थ नगरी पुष्कर में विश्व का एकमात्र चतुर्मुख ब्रह्मा का मंदिर है. साथ ही राजस्थान के एकमात्र इजरायली यहूदी समुदाय का धर्मस्थल खबाद हाउस स्थित है. जिसके चलते कस्बा संवदेनशील इलाको में आता है.
2009 में भी हुई थी रेकी
पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने 2009 में रेकी की थी. जिसका खुलासा मुंबई हमले के बाद हुआ था. इसके बाद से ही समय-समय पर पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी खबाद हाउस की सुरक्षा की जांच करने आते हैं.
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष
बता दें, इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच संघर्ष चल रहा है और इसके बाद पिछले सात दिन से वहां बाजार बंद हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. लोग सहमे हुए हैं और दिन-रात मकानों में बने बंकरों में बिता रहे हैं. बमबारी हो रही है. लगातार वॉर्निंग सायरन गूंज रहे हैं. इलाकों की छोटी-छोटी दुकानें कुछ वक्त के लिए खोली जा रही हैं, ताकि लोग जरूरी चीजों को खरीद कर गुजारा कर सकें.