केकड़ी (अजमेर). आमतौर पर देखा गया है कि पुलिस का रवैया आम लोगों के प्रति सख्त रहता है. लेकिन केकड़ी पुलिस ने बुधवार को नव वर्ष पर गरीब और असहाय लोगों को उपहार बांटकर एक नई मिसाल कायम की है. केकड़ी एडिशनल एसपी जय नारायण मीणा, पुलिस उप अधीक्षक राजेश वर्मा, थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने पुलिस जाब्ते के साथ शहर के घंटाघर पर पहुंचकर करीब 100 लोगों को ऊनी कंबल वितरित किए.
बता दें कि असहाय, गरीब लोग इस भीषण सर्दी के दौर में पुलिस के हाथों कंबल पाकर खुश नजर आए. जहां एक ओर मुफलिस और मजलूम लोग अपनी जिंदगी के लिये सहारे ढूंढ रहे है. वहीं दूसरी ओर शहर की पुलिस इस दिशा में अपनी संवेदना को गरीबों की सेवा में इस्तेमाल कर रही हैं. जिसकी शहर वासियों ने प्रशंसा की है. पुलिस के प्रयासों की बात करते हुए कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी की निर्मम और निष्ठुर समझी जाने वाली पुलिस भी इतनी दयालु हो जाएगी. अधिकारी और जवानों ने अपने-अपने स्तर पर सामान खरीद कर गरीब लोगों को बांटे.
पुलिस जनमित्र योजना के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप और डीजीपी डॉक्टर भूपेंद्र यादव के निर्देशन में जिले के सभी थानों में पुलिस ने लगातार गरीब और मजलूम लोगों को ऊनी वस्त्र और कंबल वितरण का कार्यक्रम चलाया.
पढ़ें- अजमेर: केकड़ी भाजपा मण्डल अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
घंटाघर पर पुलिस की ओर से जब असहाय लोगों को कंबल और ऊनी वस्त्र भेंट किए गए तो आमजन की जुबान से भी पुलिस के प्रति प्रशंषा देखी गई. इस मौके पर एएसपी जयनारायण मीणा ने कहा कि लोगों को पुलिस के प्रति हमेशा एक ही चेहरा दिखाई देता है. इसी धारणा को बदलने के लिए पुलिस की ओर से असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए है. इस मौके पर कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.