अजमेर. जिले के गंज थाना की पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध पदार्थों और नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
गंज थाने के हेड कांस्टेबल रामदेव ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कमला बावरी निवासी गोविंद 20 लीटर कच्ची शराब को बेचने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. बता दें आरोपी कच्ची शराब को खरीदने और बेचने का काम करता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- राजस्थान पटवार संघ अपनी मांगों को लेकर 15 जनवरी से करेगा कार्य बहिष्कार
हेड कांस्टेबल रामदेव ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने कच्ची शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि नगर निकाय चुनाव का एलान हो चुका है. जिसको लेकर पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया है.