ETV Bharat / state

अजमेर: नसीराबाद में पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूटी गई कार सहित 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार - नसीराबाद चोरों का गिरोह गिरफ्तार

अजमेर के नसीराबाद में मांगलियावास थाना क्षेत्र में एक हफ्ते पहले बंदूक की नोक पर डकैतों ने कार, मोबाइल फोन, 3 हजार 500 की नकद, लाइसेंस और अन्य कागजात लेकर भाग गए थे. पुलिस ने इस मामले में पिस्टल सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news
मांगलियावास पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 12:45 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). मांगलियावास थाना क्षेत्र में एक हफ्ते पहले बंदूक की नोक पर लूट की वारदात हुई थी. पुलिस ने लूटी हुई कार बरामद कर लिया है. साथ ही पिस्टल सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि जवाजा के राउतमाल हाल चुंगी नाका, ब्यावर निवासी चालक पुष्पेंद्र सिंह 21 जनवरी को सुबह 11 बजे ब्यावर बस स्टैंड से तीन लड़के अजमेर के लिए उसकी कार में सरवार होकर रवाना हो गए. मांगलियावास में अजमेरी गेट होटल के सामने लड़कों ने लघुशंका के बहाने गाड़ी को रुकवाया, तभी लड़कों ने कार चालक से मारपीट शुरू कर दी और उसके हाथ पैर स्कॉर्प से बांधकर गर्दन पर पिस्टल लगा दी. कार को वापस ब्यावर की तरफ ले गए और कार चालक युवक को रानी सागर गांव के पास फेक दिया.

आरोपियों ने मोबाइल फोन, 3500 की नकदी, लाइसेंस और अन्य कागजात लेकर भाग गए थे. घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई. मांगलियावास थाना अधिकारी रामचंद्र कुमावत, कांस्टेबल विनोद जाट, अरविंद, जोराराम, सांवरलाल, गिरधारी की अगुवाई में जांच दल का गठन किया गया. टीम ने बदमाश की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया.

सीडीआर विश्लेषण के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने 6 आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों को 30 जनवरी तक रिमांड पर लेकर कडी पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: Local Body Election 2021 : अजमेर में कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, यहां देखें पल-पल के LIVE अपडेट

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी पहले चोरी, हत्या, लूट, डकैती गंभीर अपराध और आर्म एक्ट जैसी घटनाओं के कई प्रकरण दर्ज है. आरोपी कुछ समय पहले ही दिल्ली तिहाड़ जेल से रिहा हुए. जेल में ही उन सभी अभियुक्तों का आपस में परिचय हुआ था. आरोपी लूटी गई कार को उपयोग में लेना चाह रहे थे. किंतु वाहन मालिक द्वारा जीपीएस के माध्यम से वाहन का इंजन लॉक कर देने के कारण कार रास्ते में ही बंद हो गई और अभियुक्त वाहन को रास्ते में छोड़ कर भाग गए.

नसीराबाद (अजमेर). मांगलियावास थाना क्षेत्र में एक हफ्ते पहले बंदूक की नोक पर लूट की वारदात हुई थी. पुलिस ने लूटी हुई कार बरामद कर लिया है. साथ ही पिस्टल सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि जवाजा के राउतमाल हाल चुंगी नाका, ब्यावर निवासी चालक पुष्पेंद्र सिंह 21 जनवरी को सुबह 11 बजे ब्यावर बस स्टैंड से तीन लड़के अजमेर के लिए उसकी कार में सरवार होकर रवाना हो गए. मांगलियावास में अजमेरी गेट होटल के सामने लड़कों ने लघुशंका के बहाने गाड़ी को रुकवाया, तभी लड़कों ने कार चालक से मारपीट शुरू कर दी और उसके हाथ पैर स्कॉर्प से बांधकर गर्दन पर पिस्टल लगा दी. कार को वापस ब्यावर की तरफ ले गए और कार चालक युवक को रानी सागर गांव के पास फेक दिया.

आरोपियों ने मोबाइल फोन, 3500 की नकदी, लाइसेंस और अन्य कागजात लेकर भाग गए थे. घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई. मांगलियावास थाना अधिकारी रामचंद्र कुमावत, कांस्टेबल विनोद जाट, अरविंद, जोराराम, सांवरलाल, गिरधारी की अगुवाई में जांच दल का गठन किया गया. टीम ने बदमाश की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया.

सीडीआर विश्लेषण के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने 6 आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों को 30 जनवरी तक रिमांड पर लेकर कडी पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: Local Body Election 2021 : अजमेर में कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, यहां देखें पल-पल के LIVE अपडेट

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी पहले चोरी, हत्या, लूट, डकैती गंभीर अपराध और आर्म एक्ट जैसी घटनाओं के कई प्रकरण दर्ज है. आरोपी कुछ समय पहले ही दिल्ली तिहाड़ जेल से रिहा हुए. जेल में ही उन सभी अभियुक्तों का आपस में परिचय हुआ था. आरोपी लूटी गई कार को उपयोग में लेना चाह रहे थे. किंतु वाहन मालिक द्वारा जीपीएस के माध्यम से वाहन का इंजन लॉक कर देने के कारण कार रास्ते में ही बंद हो गई और अभियुक्त वाहन को रास्ते में छोड़ कर भाग गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.