अजमेर. राजस्थान की हृदय स्थली अजमेर में 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा प्रस्तावित है. राजनीति के लिहाज से भी अजमेर काफी महत्वपूर्ण है और इस क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यहां पुष्कर हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है. ऐसे में मोदी अजमेर और पुष्कर के लिए बड़ी सौगात दे सकते हैं. मोदी की जनसभा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत भाजपा नेताओं ने कायड़ विश्राम स्थली का दौरा किया. मोदी की जनसभा के मद्देनजर बीजेपी नेताओं ने जनसभा के लिए बनाई गई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. मसलन जनसभा में आने वाले लोगों को बिठाने, पार्किंग और मंच की सुरक्षा समेत कई तरह की व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की गई.
पढ़ें : पीएम मोदी 31 को आएंगे अजमेर, सरकार के 9 साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित, भाजपा ने बनाया ये प्लान
यह बोले प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी : मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 60 वर्षों में सरकारी योजनाएं गांव-गरीब तक नहीं पहुंच पाईं, वह काम मोदी के कार्यकाल में पिछले 9 वर्षों में हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. इसके तहत प्रदेश में पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम अजमेर को दिया गया. अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी. जनसभा में लाखों की संख्या में प्रदेश भर से लोग पहुंचेंगे.
जोशी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के अजमेर में जनसभा की सूचना के बाद से आमजन और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. बीजेपी कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ मोदी की जनसभा की तैयारियों में जुट चुके हैं. सीपी जोशी ने कहा कि पहली बार आजादी के अमृत काल में देश ने कई आयाम स्थापित किए हैं, जिसका देश वर्षों से इंतजार कर रहा था.
उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना, इसके अलावा देश में 'गुलामी के प्रतीक' को हटाने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है. जोशी ने कहा कि यह हमसब के लिए खुशी का अवसर है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं. प्रधानमंत्री का आगामी कार्यक्रम अजमेर में होना यहां के लिए गर्व की बात है.
अधिक से अधिक कार्यकर्ता पहुंचने का दिया टास्क : भीलवाड़ा में मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. वहीं, 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर में प्रस्तावित दौरे में अधिक से अधिक कार्यकर्ता पहुंचने का टास्क दिया.