नसीराबाद(अजमेर). सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार अगले वर्ष स्वतंत्रता के 75वर्ष पूर्ण होंने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित कर रही है. वर्ष 2022 के स्वतंत्रता दिवस से 75 सप्ताह पहले इन कार्यक्रमों का शुभारंभ 12 मार्च 2021को प्रधानमंत्री ने गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से किया था.
जबकि इसी दिन राजस्थान में राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर के जवाहर कला केंद्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव शीर्षक से आयोजित विशेष चित्र प्रदर्शनी के शुभारंभ से इसका आगाज किया था.
इसी कड़ी में क्षेत्रीय लोक जनसंपर्क ब्यूरो अजमेर ने छावनी परिषद नसीराबाद के सहयोग से मंगलवार को गांधी चौक स्थित छावनी परिषद के सामुदायिक भवन में आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. प्रदर्शनी का उद्धघाटन विधायक रामस्वरूप लांबा और बिग्रेडियर समीर कौशल और मुख्य अधिशाषी अधिकारी अरविंद नेमा ने किया. वहीं, आयोजित प्रदर्शनी में लगभग 50 पैनलों वाली चित्र प्रदर्शनी में 1857 की क्रांति से लेकर 15 अगस्त 1947 तक की घटनाओं को दर्शाया गया है. इनमें स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख घटनाओं के साथ-साथ स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के योगदान की भी जानकारी प्रदर्शित की गई है.
पढ़ें: दो-दो दूल्हों का बैंड बजाने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, दलाल समेत एक महिला को भी दबोचा
इस प्रदर्शनी में आजादी के महानायक शीर्षक से एक विशेष पैनोरमा बनाया गया है. जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान व उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं को प्रदर्शित किया गया है.
साथ ही प्रदर्शनी में ऑडियो-वीडियो के माध्यम से टेलीविजन स्क्रीन पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी प्रमुख घटनाओं और राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों पर बनी लघु फिल्म भी दिखाई गई. प्रदर्शनी में भारतीय स्वाधीनता संग्राम पर आधारित क्विज प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन कर विजेताओं को क्षेत्रियलोक संपर्क ब्यूरो अजमेर की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए.