अजमेर. केंद्रीय बस स्टैंड अजमेर के बाहर मंगलवार को रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों ने धरना देकर सरकार को अपनी लंबित मांगों से अवगत कराया. रिटायर्ड कर्मचारी ने उनके हक का पैसा सरकार से जल्द से जल्द भुगतान कराने की मांग की है.
सेवानिवृत्त कर्मचारी लालसिंह यादव ने बताया कि पिछले काफी समय से कर्मचारियों का पैसा अटका हुआ है. आज पूरे प्रदेश में सभी कर्मचारी एक दिवसीय धरने पर हैं. उनका कहना रहा कि प्रदेशभर में कर्मचारियों का करीब 500 करोड़ रुपया बकाया है. जिसे जल्द से जल्द सरकार द्वारा भुगतान किया जाए, नहीं तो मजबूरन उन्हें आंदोलन को उग्र करना पड़ेगा. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
वहीं रिटायर्ड कर्मचारियों का कहना रहा कि उनके साथ किसी तरह का भेदभाव किया गया तो वे उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. जहां कांग्रेस सरकार द्वारा उनको आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब भाजपा सरकार की तरह ही कांग्रेस सरकार भी उनके साथ छलावा कर रही है. जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.