अजमेर. लोग सब्जियों के बढ़े दामों से परेशान हैं. रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल सब्जियां खाना भी आवश्यक हैं लेकिन आसमान छू रहे सब्जियों के भाव से लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है. सब्जियां खरीदना मजबूरी भी है. लोग 2 दिन चलने वाली सब्जियों को 4 दिन चला रहे हैं.
लोगों का कहना है कि बेतहाशा बढ़ रहे सब्जी के दामों में कमी आनी चाहिए. खाद्य वस्तुओं के बढ़ते दामों के साथ सब्जियों के बढ़ते भाव ने कमर तोड़ दी है. वहीं उनका कहना है कि हमने तो वोट भी दिए हैं अब तो महंगाई कम करें सरकार.