नसीराबाद (अजमेर). कोरोना महामारी के चलते नसीराबाद के लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आवेदक लाल डिग्गी के निकट डाकघर पर सुबह 4 बजे ही पहुंच जाते हैं. जबकि, डाकघर अपने निर्धारित समय 10 बजे ही खुलता है. ऐसे में 10 बजे तक वहां लोगों का जमावड़ा लगा जाता है. साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए एक दूसरे के बिलकुल नजदीक बैठते हैं. जिनमें से अधिकतर लोगों के पास मास्क भी नहीं होता.
ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने वहां पहुंचे लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि, पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने के लिए रोजाना सिर्फ 20 फार्म जारी होते हैं और फार्म भरने वालो की संख्या ज्यादा होती है. जिसकी वजह से जल्दी आकर बैठना पड़ता है. अगर वो थोड़ी सी भी देरी कर देते हैं तो, उन्हें फार्म नहीं मिलता.
ये भी पढ़ेंः सरकार की योजनाओं का कांग्रेस जनता तक प्रचार-प्रसार करने में पीछे रह गई : विवेक बंसल
वहीं मुख्य डाकघर पोस्टमास्टर देवकरण चोधरी ने बताया कि, पहले रोजाना 30 फार्म जारी किए जाते थे. लेकिन कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के कारण अब सिर्फ 20 फार्म ही जारी किए जा रहे हैं. इसके अलावा उन्हेंने बताया कि, नया आधार कार्ड बनवाने का कोई भी शुल्क नहीं है. लेकिन अपडेट करने के 50 रुपए और फिंगर प्रिंट के 100 रुपए निर्धारित हैं.